गरियाबंद

छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी का नया सवेरा: रायपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन, करोड़ों के निवेश से खुलेगा विकास का द्वार

राजिम: छत्तीसगढ़ में कनेक्टिविटी का नया सवेरा: रायपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन, करोड़ों के निवेश से खुलेगा विकास का द्वार, छत्तीसगढ़ के हृदय में बसे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के नगर राजिम ने आज एक नए युग में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को राजिम में आयोजित एक भव्य समारोह में राजिम-रायपुर-राजिम नई मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सिर्फ एक ट्रेन की शुरुआत नहीं, बल्कि राजधानी रायपुर को तीन बड़े जिलों – रायपुर, गरियाबंद और देवभोग – से सस्ती और सुलभ रेल कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ने की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति प्रदान करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!

उल्लास से गूंजा राजिम स्टेशन

सुबह से ही राजिम रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में लोग जमा थे। स्कूली बच्चों, स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुख्यमंत्री साय ने जैसे ही हरी झंडी दिखाई, मेमू ट्रेन के हॉर्न ने पूरे वातावरण में खुशी की लहर दौड़ा दी। यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन रायपुर की ओर रवाना हुई, और लोगों के चेहरों पर संतोष व उम्मीद की चमक साफ दिखाई दे रही थी। इस नई सेवा के साथ ही, पहले से चल रही रायपुर-अभनपुर 2 मेमू रेल सेवा का विस्तार भी राजिम तक कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

मुख्यमंत्री साय का विज़न: जन-जन तक पहुँचे विकास

गरियाबंद पुलिस ने भिलाई के तस्करों को गिरफ्तार किया, 13 किलो गांजा और कार बरामद

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह नई रेल सेवा राजिम ही नहीं, बल्कि गरियाबंद और देवभोग क्षेत्र के लोगों के लिए भी राजधानी रायपुर तक पहुंचने का एक किफायती और सुविधाजनक साधन बनेगी। उन्होंने जोर दिया कि यह ट्रेन विद्यार्थी वर्ग, नौकरीपेशा लोग और व्यापारियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद सिद्ध होगी।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

मुख्यमंत्री ने गर्व से कहा, “छत्तीसगढ़ का प्रयाग, राजिम, अब सीधे रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न ‘सबका साथ, सबका विकास’ का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ग्रामीण अंचलों से राजधानी का आवागमन अब और अधिक सुगम, सुविधाजनक और किफायती बन गया है।” उन्होंने याद दिलाया कि लगभग आठ वर्ष पहले धमतरी से रायपुर तक केवल नैरोगेज ट्रेन चलती थी, और अब उसी स्थान पर ब्रॉडगेज ट्रेन की सुविधा मिलना, प्रधानमंत्री के प्रति पूरे छत्तीसगढ़ की जनता के आभार का विषय है।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व निवेश

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ में हो रहे तीव्र विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने बताया कि पिछले 19 महीनों से प्रदेश में विकास की गति निरंतर जारी है। विशेष रूप से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहा लगभग 45,000 करोड़ रुपये का विशाल निवेश आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नया और उज्ज्वल भविष्य गढ़ेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में रेलवे परियोजनाओं के लिए लगभग 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो प्रदेश में रेल सेवाओं के त्वरित विस्तार और आधुनिकीकरण को सुनिश्चित करेगा।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा

इस कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि राजिम तक सीधी रेल पहुंच से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के प्रयाग में पर्यटन को भी जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने ‘निर्मल भारत रेलवे स्टेशन’ योजना के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों में से छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों के चयन और 32 अन्य स्टेशनों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बस्तर में रावघाट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 140 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के प्रगति पर भी प्रकाश डाला, जिससे बस्तर की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम में देश भर से साधु-संत और पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। अब उन्हें सीधे रायपुर से राजिम आने-जाने की सुविधा मिलेगी, जिससे न केवल पर्यटन, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा मिलेगी और विश्व पटल पर राजिम का नाम और अधिक रोशन होगा।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राजिम से रायपुर की यात्रा अब बहुत आसान हो गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु और पर्यटक अब राजिम से सीधे डोंगरगढ़ तक भी यात्रा कर सकेंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

नियमित परिचालन और सुविधाएं

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब राजिम तक किया जाएगा। 19 सितंबर 2025 से, गाड़ी संख्या 68766/68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन राजिम और रायपुर दोनों छोरों से नियमित समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी। इस ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 02 पावरकार सहित कुल 08 कोच होंगे, जो यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगे।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

राजिम से शुरू हुई यह नई रेल सेवा छत्तीसगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह न केवल लोगों के जीवन को आसान बनाएगी, बल्कि राज्य के समग्र विकास, व्यापार और पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से, छत्तीसगढ़ सही मायने में ‘विकास की पटरी’ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।यपुर से राजिम तक दौड़ी मेमू ट्रेन

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज