सगनी घाट पुल : नदी में बहा 16 करोड़ का पुल, कैमरे में हुई घटना कैद, सफाई देने में लगे अधिकारी

सगनी घाट पुल : नदी में बहा 16 करोड़ का पुल, कैमरे में हुई घटना कैद, सफाई देने में लगे अधिकारी
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
Nidar Chhattisgarh Durg :-
छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले में आमनेर, शिवनाथ और सगनी नदी के संगम पर स्थित सगनी घाट पर 16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पुल बह गया। नदी में पुल के बहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े :- Sagni ghat Bridge Washed Away in First Rain : पहली ही बारिश में बह गया करोड़ों का ब्रिज, सगनी घाट का निर्माणाधीन पुल
छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले में आमनेर, शिवनाथ और सगनी नदी के संगम पर स्थित सगनी घाट पर 16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पुल बह गया। निर्माणाधीन पुल के नदी में बह जाने का दृश्य गांव के एक व्यक्ति के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया। उस व्यक्ति का कहना है कि इलाके में पिछले 4 दिन से बारिश हो रही थी। वह घाट पर नदी का जलस्तर देखने गया था और अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था, तभी वहां सिल्ली और ननकट्टी गांव को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा पुल पानी के बहाव में ढह गया और बहने लगा। अधिकारियों ने उक्त वीडियो पर कहा कि अभी पुल में केवल स्टेजिंग और शटरिंग का काम किया गया था। उसमें कंक्रीट नहीं डाला गया था। अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
#Watch : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में बह गया 16 करोड़ रुपये का निर्माणाधीन पुल। स्थानीय ग्रामीण के मोबाइल कैमरे में कैद हुई घटना। ठेकेदार को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस। #Chhatisgarh #Bridge #Video pic.twitter.com/s21S80bJ32
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 29, 2023
सगनी घाट में 16 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के सगनी घाट पर 16 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल का निर्माण कार्य 11 नवंबर 2020 को शुरू हुआ था और इसे 11 अप्रैल 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए था। इसका मतलब है कि पुल निर्माण पहले ही डेडलाइन की सीमा को 1 साल पार कर चुका है। जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दे जा सकता है कि पहले तो निर्माणाधीन पुल ढहकर मलबे में तब्दील हो जाता है और फिर नदी में बह जाता है। घाट पर इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि दुर्ग जिले में पिछले 4 दिन से लगातार बारिश हो रही है। मोगरा जलाशय से 24,000 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। अधिकारियों का तर्क है कि इस अचानक आए पानी का प्रवाह पुल का ढांचा नहीं सह सका और बह गया।









