बालोद(रायपुर)- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में ग्राम पंचायत कन्नेवाडा पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण में डॉ. जया द्विवेदी अध्यक्ष समर्थ जनकल्याण समिति के द्वारा स्वावलमबन प्रशिक्षण में 600 महिलाओ को KVIC PTA का प्रमाण पत्र दिया गया मुख्य अतिथि तोमन साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ जया द्विवेदी समर्थ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षण से स्वावलंबन की राह आसान हुई है प्रशिक्षण के साथ हमें कार्य करते हुए एक विश्वास जागृत होता है कि हम इस कार्य को आसानी से सफलतापूर्वक कर सकेंगे, तथा स्वावलंबन एवं स्वरोजगार के साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में प्रशिक्षणार्थियों का योगदान बना रहेगा।
हम क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन कर रहे हैं, स्थानीय स्वनिर्मित वस्तुओं को अधिक से अधिक महत्व देकर उन्हें प्रोत्साहित करें तथा अपना उत्पादन एवं विक्रय स्थानीय प्रशासन के माध्यम से करें। हमें ज्यादा से ज्यादा स्थानीय उत्पादों पर जोर देना है। अपने कौशल का उपयोग परिवार, समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए करना है। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना रोजगार सृजन के तहत रोजगार सम्बन्धित किसी भी प्रकार के आयाम ग्रामीण स्तर पर शुरूकर आजीविका का एक बडा माध्यम बनाया जा सकता है। खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा कई ऐसे आयामों का संचालन सम्पूर्ण देश में सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसका अनुसरण प्रशिक्षित द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रशिक्षणार्थी सरकार से सहयोग लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं।
इस अवसर पर ग्रामीण महिला पुरुष के अतिरिक्त गणमान्य नागरिक के साथ राम दयाल उइके पूर्व विधायक मरवाही विधान सभा ,सरस्वती टेमरिया बालोद जनपद अध्यक्ष,दिनेश सिन्हा बालोद जनपद उपाध्यक्ष लता सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा जेस्ट श्रेष्ठ प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण को ग्वालियर के रामसिया सरकार एवं श्री दयालदास. महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।