व्यापार

Auto Sweep Facility: कैसे अपने बैंक खाते पर ज्यादा ब्याज कमाएं? आज ही चालू कराए ये सेवा…जानिए विस्तार से 

Auto Sweep Facility: कैसे अपने बैंक खाते पर ज्यादा ब्याज कमाएं? आज ही चालू कराए ये सेवा…जानिए विस्तार से

WhatsApp Group Join Now
Facebook Page Follow Now
YouTube Channel Subscribe Now
Telegram Group Follow Now
Instagram Follow Now
Dailyhunt Join Now
Google News Follow Us!

NCG News desk Delhi:-

नई दिल्ली। बैंक ग्राहकों के बचत खाता (savings account) या करंट अकाउंट पर ग्राहकों को एक फेसिलिटी देते हैं, जिसका नाम है- ऑटो स्वीप फेसिलिटी (Auto Sweep Facility) जिसके जरिए ग्राहक अपने सेविंग्स अकाउंट के सरप्लस फंड पर और ब्याज कमा सकते हैं।

Auto Sweep Facility: क्या आप जानते हैं कि आप अपने सेविंग्स अकाउंट पर ज्यादा ब्याज का फायदा (savings account interest rate) उठा सकते हैं? बैंक अपने ग्राहकों को ऐसी एक सुविधा देता है, लेकिन शायद बहुत सारे ग्राहकों को इसके बारे में न पता हो। हम यहां सभी बैंक खाताधारक को एक सर्विस (Auto Sweep Facility) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए ग्राहक अपने सेविंग्स अकाउंट के सरप्लस फंड पर और ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं। दरअसल, बैंक सेविंग्स या करंट अकाउंट पर ग्राहकों को एक फैसिलिटी देते हैं, जिसका नाम है- ऑटो स्वीप फेसिलिटी (Auto Sweep Facility) इसका फायदा लेने के लिए आपको यह सर्विस चालू करानी होती है।

क्या है ऑटो-स्वीप फैसिलिटी और यह कैसे काम करती है?

यह एक ऑटोमेटेड फीचर है, जो आपके सेविंग्स या करंट अकाउंट को आपके फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से लिंक कर देती है। इससे आपके सेविंग्स अकाउंट में अगर सरप्लस अमाउंट है तो वो अपने आप आपके एफडी अकाउंट में मूव हो जाता है। इसके लिए आपको फंड की एक लिमिट तय करनी होती है। यानि कि आपको यह सर्विस इनेबल करते वक्त बैंक को बताना होगा कि आपके अकाउंट में कितने अमाउंट के बाद बाकी पैसा एफडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए।

सीनियर सिटीजन के लिए बिजनेस आइडियाज: बुढ़ापे में भी होगी बंपर कमाई
Auto Sweep Facility: कैसे अपने बैंक खाते पर ज्यादा ब्याज कमाएं?
getty image

जब भी आपके बैंक अकाउंट में उस लिमिट से ज्यादा रकम होगी, सरप्लस अमाउंट एफडी में चला जाएगा, जिसपर आपको ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर कहीं सेविंग्स अकाउंट में रकम लिमिट से नीचे आ जाती है, तो आपके एफडी अकाउंट से उतनी रकम वापस बैंक अकाउंट में आ जाएगी। इसे रिवर्स स्वीप कहते हैं। इससे आपके बैंक अकाउंट में आपकी खुद की तय की गई फंड की लिमिट मेंटेन होती रहती है और सरप्लस अमाउंट एफडी से इंटरेस्ट देता रहता है।

फंड के एफडी अकाउंट में मूव होने को Sweep Out कहते हैं, वहीं फंड के वापस बैंक अकाउंट में आने को Sweep In कहते हैं।

क्या-क्या हैं ऑटो स्वीप फैसिलिटी चुनने के फायदे

बस एक बार चालू करिए और चिंता खत्म

ऑटो-स्वीप एफडी में आपको एक फायदा यह होता है कि आपको इस सर्विस के लिए बस एक बार परमिशन देनी होती है और फिर आपका बैंक अकाउंट अपने आप इस पूरे प्रोसेस को मेंटेन करता है, वहीं, जो सामान्य एफडी अकाउंट होते हैं, उसमें आपको सरप्लस अमाउंट जमा करने के लिए हर बार रिक्वेस्ट रेज़ करनी होती है। और कई वजहों से ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर बार फंड जमा कर लें. इसलिए यह फैसिलिटी ऑप्ट करके आप फायदे में रहते हैं।

ज्यादा ब्याज का फायदा

इस सुविधा के तहत एक बड़ा फायदा ज्यादा ब्याज का है। आप अपने सेविंग्स अकाउंट में पड़े फंड को एफडी अकाउंट में ट्रांसफर करके उसपर एफडी इंटरेस्ट रेट कलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको कितना फायदा होगा यह चेक करने के लिए आपको इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर का सहारा लेना होगा।

चुनाव नतीजों से पहले शेयर बाजार का धमाका, सेंसेक्स 2000, निफ्टी 1000 अंक उछला

काफी फ्लेक्सिबल है सब कुछ

बैंक इस सर्विस के तहत आपको काफी फ्लेक्सिबिलिटी देती है। इसमें आप अपनी सुविधा के मुताबिक, डिपॉजिट पीरियड और अमाउंट फंड की लिमिट तय कर सकते हैं।

लिक्विडिटी बनी रहेगी

स्वीप-आउट और स्वीप-इन फैसिलिटी के चलते आपको फंड की कमी नहीं होती। मान लीजिए कि आपको इमरजेंसी में कोई जरूरत पड़ी या फिर ईएमआई भरने के लिए आपके पास पर्याप्त फंड नहीं है तो स्वीप-इन इनेबल होने के चलते आपके एफडी अकाउंट से पैसे बैंक अकाउंट में आ सकते हैं, इससे आप अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

कैसे चालू होगी यह सर्विस?

बैंक अपने कस्टमर्स को यह सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए अलग-अलग मीडियम देते हैं। हम यहां SBI के ग्राहकों के लिए यह फैसिलिटी चालू कराने के मेथड बता रहे हैं। एसबीआई ग्राहक इसे इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप के जरिए चालू कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग के लिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

  • इंटरनेट बैंकिंग पर साइन इन करके मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन पर जाएं।
  • ड्रॉप डाउन मेनू से “More” ऑप्शन पर क्लिक करने से ऑटो स्वीप फैसिलिटी पेज खुलेगा। यहां इसके लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यह फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट फिक्स करें। यहां आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनना होगा।
  •  इसके बाद OK पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दें. आपको यहां पर OTP डालनी होगी या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालना होगा। आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग डेज़ में यह सर्विस इनेबल कर देगा।

YONO ऐप पर ऐसे करे फीचर इनेबल

  • मोबाइल ऐप पर जाएं और मेनू से “e-fixed deposit” का ऑप्शन खोलें.
  • यहां मेनू से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट का ऑप्शन चुनें और जिस अकाउंट में फीचर इनेबल कराना हो, उसे सेलेक्ट करें।
  • सबमिट करें। इसके बाद आपसे OTP या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालने को कहा जाएगा।बैंक की ओर से प्रोसेस पूरा होने पर आपके अकाउंट में यह फीचर इनेबल हो जाएगा।
शेयर बाजार में तेजी से सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी 1 लाख के पार

और पढ़ें:-

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज