कांकेर: नशे में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस के सामने ही कर रहा था बवाल

पिता से झगड़ा कर दी धमकी, पुलिस ने दबोचा
कांकेर, चारामा: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नशे में धुत युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक हरीशचंद्र यादव (33), निवासी ग्राम कंडेल, ने शराब के नशे में अपने पिता से झगड़ा किया और उन्हें पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दी। कांकेर: नशे में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस के सामने ही कर रहा था बवाल
पुलिस के सामने भी नहीं रुका, गाली-गलौज और बदसलूकी की
थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहू के अनुसार, पिता जोहन राम यादव की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस के समझाने के बावजूद गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने पिता के साथ बदसलूकी करने लगा। कांकेर: नशे में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस के सामने ही कर रहा था बवाल
पुलिस ने दबोचा, भेजा गया जेल
आरोपी को शांत करने की कोशिश नाकाम होने पर पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद उसे अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय चारामा में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कांकेर: नशे में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस के सामने ही कर रहा था बवाल
अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांकेर: नशे में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस के सामने ही कर रहा था बवाल









