
बेरला हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: कोई और नहीं, पत्नी ही निकली पति की कातिल, मामूली विवाद में हसिए से काटा गला
बेमेतरा: कोई और नहीं, पत्नी ही निकली पति की कातिल, बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बुचीडीह में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज तीन दिनों में सुलझा लिया है। बिहार निवासी युवक अभिषेक सिंह की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को ही गिरफ्तार किया गया है। मामूली विवाद के बाद गुस्से में आकर पत्नी ने धारदार हसिए से पति के गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 6 और 7 जुलाई की दरमियानी रात ग्राम बुचीडीह के पारधी पारा में हुई। यहां बिहार का रहने वाला अभिषेक सिंह अपनी पत्नी रीना बाई उर्फ जंगो बाई के साथ पिछले 6-7 सालों से रह रहा था। 6 जुलाई की रात दोनों खाना खाकर सो गए। देर रात करीब 1:30 बजे, रीना ने अपने माता-पिता के घर जाकर बताया कि उसने अभिषेक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया है, जिससे उसके कान के पीछे गर्दन से खून बह रहा है।कोई और नहीं, पत्नी ही निकली पति की कातिल
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
शुरुआत में, आरोपी महिला रीना बाई ने पुलिस की जांच को भटकाने की पूरी कोशिश की। उसने कहानी गढ़ी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर अभिषेक की हत्या की है। पुलिस ने नरेश कुमार चौहान की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कीकोई और नहीं, पत्नी ही निकली पति की कातिल
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की, तो शक की सुई पत्नी पर ही आकर टिक गई। पुलिस ने जब रीना बाई से कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि किसी बात पर हुए विवाद के बाद वह इतनी गुस्सा हो गई कि उसने पास रखे हसिए से पति की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गईकोई और नहीं, पत्नी ही निकली पति की कातिल
पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है। इस खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैकोई और नहीं, पत्नी ही निकली पति की कातिल









