जगदलपुर
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बड़ांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोंडालूर में खाना बनाते समय एक महिला के कपड़ों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि महिला को बचाने के प्रयास में परिवार के चार अन्य सदस्य भी बुरी तरह झुलस गए। घायलों में दो बच्चे और एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। सभी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
साड़ी में आग लगते ही मची अफरा-तफरी
बड़ांजी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार शाम की है। कोंडालूर निवासी 35 वर्षीय फूलमती कश्यप अपने घर में रसोइये में खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक उनकी साड़ी ने आग पकड़ ली। आग की लपटें देख फूलमती घबरा गईं और जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागीं।बचाने की कोशिश में परिवार के 5 लोग झुलसे; हालत गंभीर
बचाने के फेर में झुलसा पूरा परिवार
फूलमती की चीख-पुकार सुनकर घर में मौजूद अन्य सदस्य उन्हें बचाने के लिए दौड़े। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने की कोशिश में परिवार के अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ गए। घर के भीतर मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।बचाने की कोशिश में परिवार के 5 लोग झुलसे; हालत गंभीर
डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम (संजीवनी) मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से सभी 5 घायलों को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज (मेकाज), डिमरापाल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।बचाने की कोशिश में परिवार के 5 लोग झुलसे; हालत गंभीर
घायलों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल
इस हादसे में झुलसने वालों की पहचान कर ली गई है। घायलों में महिला फूलमती के अलावा सुक्कु राम कश्यप (60 वर्ष), धनीराम कश्यप (23 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, दो बच्चे अगस्ती कश्यप (12 वर्ष) और नरेन्द्र कश्यप (10 वर्ष) भी आग की चपेट में आने से घायल हुए हैं। चिकित्सकों की टीम सभी घायलों की निगरानी कर रही है।बचाने की कोशिश में परिवार के 5 लोग झुलसे; हालत गंभीर