Big Breaking News Bhilai : भिलाई मे जिस शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद को ईडी खंगाल रही, वो निकला बीएसपी कर्मचारी एक पूर्व महापौर के भाई एवम होटल ग्रैंड ढिल्लन के मालिक, ED टीम कर रही पूछताछ

Big Breaking News Bhilai : भिलाई मे जिस शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद को ईडी खंगाल रही, वो निकला बीएसपी कर्मचारी एक पूर्व महापौर के भाई एवम होटल ग्रैंड ढिल्लन के मालिक, ED टीम कर रही पूछताछ
NCG News desk Bhilai :-
भिलाई । शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) का कर्मचारी भी है। अरविंद सिंह के ठिकानों के अलावा नेहरू नगर के ही विजय भाटिया एवम होटल ग्रैंड ढिल्लन के मालिक त्रिलोक सिंह ढिल्लन के ठिकानों पर भी ईडी की अलग अलग टीमें जांच कर रही है। बता दें कि बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह ने बिजनेस करने के लिए बाकायदा भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (BSP Management) से 3 वर्ष का अवकाश भी ले रखा है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी के सिंडिकेट में शामिल होकर बड़े शराब ट्रांसपोर्टर बन चुके अरविंद के भिलाई स्थित सूर्या अपार्टमेंट स्थित निवास पर ईडी के द्वारा सुबह से दबिश दी गई और कई घंटों से जांच जारी है।
बीएसपी सूत्रों के मुताबिक अरविंद सिंह ट्रांसपोर्ट एंड डीजल (DND) डिपार्टमेंट में मास्टर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। अरविंद सिंह के द्वारा 1 अप्रैल 2020 को व्यवसाय करने के लिए 36 महीने अर्थात 3 वर्ष के लिए अवकाश लिया गया था। उसे 31 मार्च 2023 को ड्यूटी जॉइन करनी थी लेकिन उनके द्वारा अभी तक ड्यूटी जॉइन नहीं की गई है। इसके लिए बीएसपी मैनेजमेंट ने अरविंद सिंह को नोटिस भी भेजा है। नोटिस का जवाब न आने पर बीएसपी प्रबंधन अनुपस्थिति के हालात में अरविंद सिंह को सेवा मुक्त भी कर सकता है। इधर दूसरी तरफ अरविंद सिंह के ठिकाने पर पूछताछ के ही दौरान ईडी की दो और टीम भिलाई पहुंची और नेहरू नगर स्थित शराब कारोबारी विजय भाटिया और पूर्व महापौर सुच्चा सिंह ढिल्लन के छोटे भाई त्रिलोक सिंह ढिल्लन के ठिकाने पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।









