
दुर्ग / भिलाई – शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग के यूथ रेडक्रास सोसायटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आज 17 अक्टूबर 2024 को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर में 7 यूनिट रक्त का संग्रह
इस शिविर में 7 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिससे ज़रूरतमंद लोगों को मदद मिलेगी। रक्तदान के दौरान उपस्थित रहे मुख्य अतिथियों में सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, मलेरिया नोडल अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, सी.एस डॉ. हेमंत साहू, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार नायक, डी.पी.एम. भूमिका वर्मा और हॉस्पिटल कंसलटेंट ओ.पी. वर्मा शामिल थे। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन
आयोजन में शामिल अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी
कार्यक्रम में मैट्रन श्रीमती चित्रलेखा बोरकर, नर्सिंग इंचार्ज श्रीमती मंजू राय, श्रीमती देव जनिक शिव हरे, ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग अधिकारी सती गुप्ता तरुणा रावत, काउंसलर टी.एस. एंथोनी, लैब टेक्नोलॉजीस्ट रोशन सिंह, लैब इंचार्ज रूपेश सरपे, और अन्य स्टाफ ने सराहनीय योगदान दिया। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन
जीवन दीप समिति के सदस्य और रेडक्रास सोसायटी का सहयोग
रेडक्रास सोसायटी और जीवन दीप समिति के सदस्य, दिलीप ठाकुर और प्रशांत डोंगावकर ने भी आयोजन में सकारात्मक योगदान दिया और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में रक्तदान शिविर का आयोजन









