महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर निकली बंपर भर्ती, 8वीं-10वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन

NCG NEWS DESK जांजगीर चांपाः नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आया है सरकारी नौकरी का शानदार मौका। दरअसल, जांजगीर चांपा जिला के आयुर्वेद विभाग के चतुर्थ श्रेणी में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ कई अन्य पदों की भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 24 मई से शुरु हो गई है। 20 जून को आवेदन की अंतिम तारीख निर्धारित किया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 20 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें चयनित आवेदकों को 15,000 रुपए से 50,000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है। रिक्त पदों के लिए पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला आयुर्वेद अधिकारी, जांजगीर चांपा को स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से ही प्रस्तुत कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिले के आधिकारिक वेबसाइट janjgir-champa.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
रिक्त पदों का विवरण
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पद संख्या-01)
- औषधालय सेवक (पद संख्या-10)
- चौकीदार (पद संख्या-01)
- भृत्य (पद संख्या-01)
- मसाजर (पद संख्या-02)
- वार्ड बॉय (पद संख्या-02)
- रसोईया (पद संख्या-01)
- किचन सर्वेंट (पद संख्या-01)
- स्वच्छक (पद संख्या-01)
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता मानदंड
cg job recruitment for 8th 10th pass नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, व अनुभव अलग-अलग हैं। आवेदक जिला आधिकारिक लिंक janjgir-champa.gov.in में जाकर अपनी योग्यता व अन्य मानदंड चेक कर सकते हैं। सरकार के मानदंडों के तहत विशेष वर्गों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।









