वनरक्षक भर्ती का फिजिकल परीक्षा देने जा रहे युवक को रोककर की पिटाई, तीन के खिलाफ केस दर्ज

NCG NEWS DESK बसना :बसना थाना क्षेत्र के ग्राम तोषगांव के बाजार पड़ाव चौक के पास 30 मई की रात करीब वनरक्षक भर्ती का फिजिकल परीक्षा देने जा रहे युवक के साथ 3 लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की. मारपीट से युवक बेहोश हो गया. मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है|
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम बाराडोली निवासी मुकेश कुमार जगत पिता जयपाल सिंग जगत उम्र 28 साल हाल में भालुकोना में रहता है. 30 मई को रात लगभग 1 बजे के आसपास रोशन सिदार के साथ वनरक्षक भर्ती की फीजिकल परीक्षा दिलाने महासमुंद के लिए निकले थे|
ग्राम तोषगांव के बाजार पड़ाव चौक के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल एचएफ डिलक्स का चालक मुकेश के मोटर सायकल के आगे अपनी गाड़ी को अडाकर रोक दिया और जबरदस्ती जान से मारने की धमकी देते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ में रखे डण्डे से मुकेश के सिर में वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया|
होश मे आने पर रोशन सिदार द्वारा बताया गया कि ग्राम पझरापाली का मनोहर सिदार, महेन्द्र सिदार और एक अन्य व्यक्ति ने रास्ता रोककर मारपीट की है. मारपीट करने से मुकेश को गंभीर चोट आई है तथा रोशन सिदार को साधारण चोंट लगी है|
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है|









