सरपंच संघ के अध्यक्ष बनने का सपना देखने वाले पड़की भाट के सरपंच उपेंद्र भोला यादव पर हुआ महिला से छेड़छाड़ मामले में मामला दर्ज

सरपंच संघ के अध्यक्ष बनने का सपना देखने वाले पड़की भाट के सरपंच उपेंद्र भोला यादव पर हुआ महिला से छेड़छाड़ मामले में मामला दर्ज
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में जनपद पंचायत बालोद के अंतर्गत आने वाले एक ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच उपेंद्र भोला यादव भाजपा का सक्रिय सदस्य के विरुद्ध अनुसूचित जाति के महिला ने थाना बालोद में दिनांक 27 /5/25 को f,i,R,दर्ज कराई है जिसमें धारा 62 ,75/2, 318/ 3 है जिसमें गरीब महिला को अपने गांव में आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में नौकरी लगने का झांसा देकर सरपंच भोला यादव ने जरूरत मंद, असहाय, मजबूर, ग़रीब महिला के साथ आंगन बाड़ी सहायिका की नौकरी लगाने के नाम पर पैसे और हम बिस्तर होने का मांग किया है उपरोक्त धारा में से 5 वर्ष तक की सजा और दंड या दोनों एक साथ हो सकता है आरोपी पड़की भाट का सरपंच नुपेंद्र भोला यादव BJP का समर्थित हैं।

एक ओर भाजपा सुशासन की बात करता है तो दूसरी ओर उनके समर्थित लोग महिलाओं को अश्लील हरकत कर महिलाओं का अपमान कर रहा है यह कैसे लोग हैं जो विकास के नाम पर महिलाओं का दैहिक शोषण करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं आज बालोद जिला में अपराध इतना बढ़ चुका है जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती उपेंद्र भोला यादव का हरकत देखकर लगता है कि यह बहुत ही घटिया एवं नीच किस्म का व्यक्ति होगा इसे कैसे ग्राम पड़की भाट का सरपंच बनाया गया है और तो और इसे सरपंच संघ के अध्यक्ष के लिए भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है लगता है भाजपा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को ज्यादा पसंद करते हुए संरक्षण दे रहा है इस तरह के हरकत से भाजपा हम ही बनाए हैं हम ही बिगड़ेंगे वाली बात चरितार्थ कर रहा है।सरपंच संघ के अध्यक्ष बनने का सपना देखने वाले पड़की भाट के सरपंच उपेंद्र भोला यादव पर हुआ महिला से छेड़छाड़ मामले में मामला दर्ज









