जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा-बहेराडीह की नवनिर्वाचित सरपंच भगवती मरकाम का आकस्मिक निधन हो गया। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सरपंच की अचानक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जीत का जश्न बदला मातम में, नवनिर्वाचित महिला सरपंच का निधन
चुनाव जीतकर निकाली थी विजय रैली
– 23 फरवरी को पंचायत चुनाव में मिली थी जीत
– 24 फरवरी को गांव में निकाली गई थी विजय रैली
– मंदिर में जाकर लिया था माता भुवनेश्वरी का आशीर्वाद
– गांववालों ने आरती उतारकर और गुलाल लगाकर किया था स्वागत
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में निधन
– बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं
– इलाज के दौरान हुआ आकस्मिक निधन
– गांव में शोक, मातम में बदला जश्न
गांव में शोक की लहर, रद्द हुए जश्न के कार्यक्रम
– जीत की खुशियां मातम में बदल गईं
– गांव में शोकसभा आयोजित की जाएगी
– ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की