रायपुर

CG Board 10वीं–12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा घोषित, मुख्यमंत्री करेंगे घोषणा

रायपुर | शिक्षा समाचार – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा आयोजित हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षाओं का परिणाम आज 7 मई 2025 को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम की औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा की जाएगी।CG Board 10वीं–12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा घोषित

? कहाँ और कब देख सकेंगे रिजल्ट?

सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा परिणामों की घोषणा राजधानी रायपुर स्थित दफ्तर में मुख्यमंत्री द्वारा अपराह्न 3:00 बजे की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थी मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।CG Board 10वीं–12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा घोषित

? लाखों छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतज़ार

इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे। अब सभी की नजरें बोर्ड के परिणाम पर टिकी हुई हैं। छात्र अपने रोल नंबर के जरिए ऑनलाइन अपना परिणाम देख सकेंगे।CG Board 10वीं–12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा घोषित

? रिजल्ट देखने के लिए रखें ये चीजें तैयार:

  • रोल नंबर

  • एडमिट कार्ड

  • डेट ऑफ बर्थ (यदि मांगी जाए)

  • इंटरनेट कनेक्शन

? पिछले वर्ष की तुलना में क्या रहेगी मेरिट?

परीक्षा परिणामों के साथ-साथ इस बार की टॉपर्स लिस्ट, जिला-वार सफलता दर, और पास प्रतिशत की भी घोषणा की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा यह भी बताया जाएगा कि इस वर्ष की प्रदर्शन दर पिछले साल के मुकाबले कैसी रही।CG Board 10वीं–12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा घोषित

कोर्ट ने जारी किया वारंट,शराब घोटाले में हो सकती है ढेबर, ढिल्लन और पुरोहित की जल्द गिरफ्तारी

✅ आधिकारिक सूचना पर नजर रखें

बोर्ड ने फर्जी वेबसाइटों और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। छात्र केवल CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट और सरकारी सोशल मीडिया हैंडल्स पर ही भरोसा करें।CG Board 10वीं–12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे होगा घोषित

Related Articles

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE
सैकड़ो वर्षो से पहाड़ की चोटी पर दिका मंदिर,51 शक्ति पीठो में है एक,जानिए डिटेल्स शार्ट सर्किट की वजह से फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी आग महेश नवमी का माहेश्वरी समाज से क्या है संबंध? भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर बिना कुछ पहने सड़को पर निकल गई उर्फी जावेद , देखकर बोले फैंस ये क्या छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल एक जुलाई से बदलने वाला है IPC, जाने क्या होने जा रहे है बदलाव WhatsApp या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से नहीं दिया जा सकता धारा 41ए CrPC/धारा 35 BNSS नोटिस The 12 Best Superfoods for Older Adults Mother died with newborn case : महिला डॉक्टर समेत 2 नर्सों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज