Nidar Chhattisgarh desk : पुलिसकर्मीयो को चकमा देकर कैदी के फरार होने के मामले में एसपी ने डयूटी में तैनात एएसआई सहित 9 पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया हैं। दरअसल बात यह हैं कि 26 जुलाई को रेप के आरोपी मोहनीश को पेशी में कोर्ट ले जाया गया था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे शाम के वक्त जिला जेल शिफ्ट किया जाना था। इसी दौरान विचाराधीन कैदी ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर रफ्फू चक्कर हो गया था।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस सुरक्षा का प्रबंध होने के बाद भी बंदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की जांच का आदेश दिया गया।
जांच में पुलिस जवानों की लापरवाही पाये जाने पर एसपी ने डयूटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक हिरऊराम मरकाम, प्रधान आरक्षक सुदर्शन मरई, प्रधान आरक्षक रामखिलावन मंडावी सहित कुल 9 जवानों को सस्पेंड कर दिया हैं। उधर फरार कैदी की तलाश में जुटी पुलिस को आरोपी के गढ़िया पहाड़ में छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर उसे अरेस्ट कर लिया हैं।