छत्तीसगढ़ प्री B.Ed और प्री D.El.Ed परीक्षा तिथि घोषित: 22 मई को जगदलपुर के इन 28 केंद्रों पर होगा एग्जाम, एडमिट कार्ड जारी

छत्तीसगढ़ प्री B.Ed और प्री D.El.Ed परीक्षा तिथि घोषित: 22 मई को जगदलपुर के इन 28 केंद्रों पर होगा एग्जाम, एडमिट कार्ड जारी
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों में संचालित होने वाले दो वर्षीय B.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) और D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्री-एंट्रेंस परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। ऑनलाइन एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ प्री B.Ed और प्री D.El.Ed परीक्षा तिथि घोषित
परीक्षा तिथि और समय
प्री B.Ed और प्री D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
-
प्री B.Ed प्रवेश परीक्षा: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक।
-
प्री D.El.Ed प्रवेश परीक्षा: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक।
यह परीक्षाएं जगदलपुर शहर के कुल 28 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होंगी।
जगदलपुर में निर्धारित परीक्षा केंद्र (सूची)
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जगदलपुर में बनाए गए प्रमुख परीक्षा केंद्रों की सूची इस प्रकार है:
-
केंद्र क्रमांक 1701: शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज, धरमपुरा नम्बर 02, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1702: शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय, शांति नगर, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1703: शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-1, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1704: शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1705: स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, धरमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, धरमपुरा, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1706: स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, अग्रसेन चौक, संजय मार्केट रोड, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1707: स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट हिन्दी मीडियम शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, रेल्वे कॉलोनी, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1708: धरमु माहरा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक, धरमपुरा-2, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1709: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भगत सिंह, सिविल पथरागुड़ा, लालबाग के पास, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1710: बाल विहार हायर सेकण्डरी स्कूल, बालाजी वार्ड, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1711: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, आसना, तहसील जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1712: श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय, कंगोली, सरस्वती शिशु मंदिर परिसर, कंगोली, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1713: हम एकेडमी, मेल रोड, कालीपुर, तहसील जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1714: सेंट जेवियर हाई स्कूल, चांदनी चौक, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1715: श्री विद्यापती एकेडमी, बहादुरगुड़ा, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1716: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, आड़ावाल, तहसील जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1717: स्वामी आत्मानंद शासकीय एक्सीलेंट स्कूल, करंजी, तहसील तोकापाल
-
केंद्र क्रमांक 1718: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, पोटानार, तहसील तोकापाल
-
केंद्र क्रमांक 1719: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, मारकेल, तहसील जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1720: शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, परचनपाल
-
केंद्र क्रमांक 1721: सक्सेस कॉन्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल, दीनदयाल उपाध्य वार्ड-19, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1722: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, घाटलोहंगा, बस्तर रोड
-
केंद्र क्रमांक 1723: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, बोरपदर, तहसील बकावण्ड
-
केंद्र क्रमांक 1724: माउंट लिटेरा जी स्कूल, आड़ावाल बायपास, पोड़ागुड़ा रोड
-
केंद्र क्रमांक 1725: शासकीय हाई स्कूल, बाबुसेमरा, तहसील जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1726: शासकीय हाई स्कूल, पनारापारा, जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1727: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, बिलोरी, तहसील जगदलपुर
-
केंद्र क्रमांक 1728: शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, तोकापाल
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने ऑनलाइन डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।छत्तीसगढ़ प्री B.Ed और प्री D.El.Ed परीक्षा तिथि घोषित
परीक्षा संचालन हेतु अधिकारियों की नियुक्ति
परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है:
-
नोडल अधिकारी: डिप्टी कलेक्टर मायानन्द चन्द्रा
-
सहायक नोडल अधिकारी: डिप्टी कलेक्टर सत्येन्द्र कुमार बंजारे
-
समन्वयक: डॉ. अनिल श्रीवास्तव (प्राचार्य, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा, जगदलपुर)
-
सहायक समन्वयक: डॉ. अजय सिंह ठाकुर (सहायक प्राध्यापक, शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा, जगदलपुर)
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्र और समय की पुष्टि अपने एडमिट कार्ड से कर लें और परीक्षा के दिन समय पर केंद्र पर पहुंचें।छत्तीसगढ़ प्री B.Ed और प्री D.El.Ed परीक्षा तिथि घोषित









