आंगनबाड़ी के सेप्टिक टैंक में गिरा बच्चा, मौत

NCG NEWS DESK :
डोंगरगांव थाना क्षेत्र ग्राम आसरा में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने वाले बच्चे की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में पढ़ने वाला ढाई साल का बच्चा भरत पिता सतीश कंवर आंगनबाड़ी केंद्र गया था, जहां खेलते समय वह 10 फिट गहरे सेप्टिक टैंक में गिर गया.
इस दौरान जब बच्चा सेप्टिक टैंक में गिरा तब आंगनबाड़ी के आसपास उसके बड़े दादा भी मौजूद थे जैसे ही बच्चे के गिरने की जानकारी मिली, वह तुरंत पहुंचे और डूबे हुए बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद ग्रामीण और परिजनों की मदद से तत्काल इलाज हेतु बच्चे को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया की सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला रह गया था, इस वजह से यह घटना हुई.
ये भी पढ़े :-
देवउठनी और प्रबोधिनी एकादशी आज, पढ़े पूजा का समय
देश में पहली बार जारी होगा 525 रुपए का सिक्का
सीएम भूपेश बघेल को बृजमोहन अग्रवाल ने भेजा मानहानि का नोटिस,जानें क्या हैं पूरा मामला









