कोर्ट ने जारी किया वारंट,शराब घोटाले में हो सकती है ढेबर, ढिल्लन और पुरोहित की जल्द गिरफ्तारी

NCG NEWS DESK RAIPUR:
शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है। रायपुर की विशेष अदालत ने इसे लेकर शुक्रवार को एक आदेश दिया है । ढेबर के साथ इसी मामले में आरोपी नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लन के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं। कोर्ट ने इन तीनों को गिरफ्तार करने वारंट जारी करने को कहा है।फिलहाल वारंट जारी नहीं हुआ है। वारंट जारी होने के बाद ED इन्हें गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि इन आरोपियों की लीगल टीम पुरजोर कोशिश में है कि ये ED के चंगुल में न फंसें। करीब दो तीन महीने जेल में बिताने के बाद बमुश्किल इन आरोपियों की मेडिकल ग्राउंड पर जमानत हुई थी।
RBI ने ग्राहकों पर लगाया 5.39 करोड़ रुपये का जुर्माना, जाने क्यों
प्रवर्तन निदेशालय के अधिवक्ता सौरभ पांडेय् ने बताया कि ढेबर की ओर से अदालत में एक आवेदन दिया गया था। इस आवेदन में कहा गया था कि ढेबर आत्मसमर्पण करेंगे मगर स्वास्थ्य ठीक होने के बाद। साथ ढेबर ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई है जिसकी सुनवाई 19 तारीख को होने वाली है। तो तब तक के लिए मोहलत मांगी गई थी। न्यायाधीश ने तर्क को सुनने के बाद आवेदन को निरस्त कर दिया और नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लन और अनवर ढेबर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है।









