पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के मामला, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने सचिवों को किया निलंबित

पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के मामला, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने सचिवों को किया निलंबित
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!राजनांदगांव: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने दो सचिवों को निलंबित किया।
राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद जनपद पंचायत डोंगरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़ा के पूर्व सचिव एवं वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत कोल्हिापुरी (नवागांव) प्रकाश रामटेके और पूर्व सचिव एवं वर्तमान सचिव ग्राम पंचायत अउरदा मनहरण राउत्रे को पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं उच्च कार्यालयों के निर्देशों का पालन न करने के कारण निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- रिश्वतखोरी के मामले में सहायक स्वास्थ्य अधीक्षक निलंबित
निलंबन अवधि में प्रकाश रामटेके का मुख्यालय जनपद पंचायत डोंगरगढ़ और मनहरण राउत्रे का मुख्यालय जनपद पंचायत राजनांदगांव निर्धारित किया गया है। निलंबित सचिवों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव सुरूचि सिंह ने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार सचिव संलग्न जनपद पंचायत मोहला जितेन्द्र कुमार ध्रुव और सचिव ग्राम पंचायत डूमरटोला तिलक राम हेड़ामे को भी अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने और उच्च कार्यालयों के निर्देशों का पालन न करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- कार्य में कोताही बरतने के मामले पर सब इंजीनियर निलंबित
अधीक्षिका को कलेक्टर ने किया निलंबित.. आवासीय विद्यालय हेतु व्याख्याता को दिया गया अधीक्षक का प्रभार









