शराब के नशे में जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचे BEO, संभागायुक्त ने की त्वरित निलंबन की कार्रवाई

शराब के नशे में शिविर में पहुंचना पड़ा महंगा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निलंबित
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभागायुक्त एस.एन. राठौर ने कर्तव्यों में लापरवाही और अनुचित आचरण का प्रदर्शन करने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) घनश्याम प्रसाद बेनर्जी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1)(क) के अंतर्गत की गई है। शराब के नशे में जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचे BEO, संभागायुक्त ने की त्वरित निलंबन की कार्रवाई
मद्यपान कर जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे अधिकारी
कबीरधाम जिले के कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, BEO घनश्याम प्रसाद बेनर्जी ग्राम बाधामुड़ा, पंडरिया में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शराब पीकर पहुंचे थे। यह आचरण न केवल प्रशासनिक मर्यादाओं के विपरीत है, बल्कि इससे शासन की छवि भी धूमिल हुई है। शराब के नशे में जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचे BEO, संभागायुक्त ने की त्वरित निलंबन की कार्रवाई
नियमों का उल्लंघन, निलंबन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुख्यालय
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 23 के तहत कर्तव्य अवधि में मद्यपान करना अनुशासनहीनता का प्रतीक है। इस आरोप में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके मुख्यालय को जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम में स्थापित किया गया है। निलंबन के दौरान नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। शराब के नशे में जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचे BEO, संभागायुक्त ने की त्वरित निलंबन की कार्रवाई
प्रशासन ने दिखाई सख्ती
यह निलंबन आदेश प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों को अनुशासन का कड़ा संदेश देता है। बिना किसी छूट के अनुशासनहीनता पर तत्काल कार्रवाई का यह उदाहरण स्थापित हुआ है। शराब के नशे में जनसमस्या निवारण शिविर पहुंचे BEO, संभागायुक्त ने की त्वरित निलंबन की कार्रवाई
टॉप 5 हैशटैग:
- #ChhattisgarhNews,
- #AdministrativeAction,
- #BEOsuspension,
- #GovernmentDiscipline,
- #PublicAccountability,









