भिलाई: प्रतिबंध के बावजूद बज रहे थे DJ, पुलिस ने किया जब्त

DJ संचालकों की मनमानी पर कार्रवाई
भिलाई में छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने प्रतिबंधित डीजे बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, डीजे संचालक प्रतिबंध के बावजूद अपनी गाड़ी में डीजे लेकर जा रहे थे। पुलिस ने समय रहते सूचना मिलने पर उन पर कार्रवाई की और डीजे के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया। भिलाई: प्रतिबंध के बावजूद बज रहे थे DJ, पुलिस ने किया जब्त
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर छावनी पुलिस ने डीजे संचालकों की मनमानी पर नकेल कसने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस ने मिलन चैक कैंप 2 और 3 के पास दो वाहन—मेटाडोर (सीजी 22 एजी 2554) और (सीजी04 जेडी 7342)—को पकड़ा। भिलाई: प्रतिबंध के बावजूद बज रहे थे DJ, पुलिस ने किया जब्त
विधान और नियमों का उल्लंघन
गाड़ी में सवार चालक विष्णु निषाद और ईश्वर निषाद के खिलाफ कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों ने वाहन में डीजे सेटअप को बाहर निकाला था, जो कि भार लदान के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन था। पुलिस ने इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194(1)(क) के तहत कार्रवाई की और इन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया। भिलाई: प्रतिबंध के बावजूद बज रहे थे DJ, पुलिस ने किया जब्त









