
बिलासपुर में धर्मांतरण पर बवाल: प्रार्थना सभा की आड़ में ‘ब्रेनवॉश’ का आरोप, डॉक्टर पास्टर हिरासत में
बिलासपुर: प्रार्थना सभा की आड़ में ‘ब्रेनवॉश’ का आरोप, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार को कथित धर्मांतरण को लेकर भारी हंगामा हो गया। हिंदूवादी संगठनों ने एक प्रार्थना सभा पर धावा बोल दिया, जहां एक महिला पास्टर पर हिंदुओं का ‘ब्रेनवॉश’ कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास्टर और उसके सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
डॉक्टर के घर प्रार्थना सभा, निशाने पर पास्टर
यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पेशे से डॉक्टर पूनम साहू, जो एक पास्टर भी हैं, ने अपने घर पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। जब हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पुलिस के साथ वहां पहुंचे, तो मौके पर 30 से अधिक हिंदू महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।प्रार्थना सभा की आड़ में ‘ब्रेनवॉश’ का आरोप
‘चंगाई’ के नाम पर ब्रेनवॉश का आरोप
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पास्टर पूनम साहू प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का ब्रेनवॉश कर रही थीं। उनका कहना है कि लोगों को बीमारियों से ठीक करने (चंगाई) और अन्य लालच देकर हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काया जा रहा था और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। हंगामे के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।प्रार्थना सभा की आड़ में ‘ब्रेनवॉश’ का आरोप
पुलिस ने पास्टर को हिरासत में लिया
शिकायत मिलने और हंगामे की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए पास्टर पूनम साहू और प्रार्थना सभा में मौजूद उनके कुछ सहयोगियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वहां मौजूद लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।प्रार्थना सभा की आड़ में ‘ब्रेनवॉश’ का आरोप
दुर्ग में भी धर्मांतरण पर हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि हाल ही में दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण के आरोप पर बड़ा बवाल हुआ था। वहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक चर्च के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया था कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।प्रार्थना सभा की आड़ में ‘ब्रेनवॉश’ का आरोप









