
मुख्य बिंदु:
-
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया।
-
भोपाल, दिल्ली और बेंगलुरु में एक साथ कार्रवाई, 72 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त।
-
गिरोह का सरगना दिल्ली से गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद।
-
सोशल मीडिया के जरिए बेरोजगार युवाओं को फंसाकर तस्करी कराता था गिरोह।
भोपाल/नई दिल्ली: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने देश में फैले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। “ऑपरेशन वीडआउट” के तहत, डीआरआई ने भोपाल, दिल्ली और बेंगलुरु में छापेमारी कर 72 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (पानी में उगने वाला विदेशी गांजा) की एक बड़ी खेप जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 72 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में गिरोह के सरगना समेत 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।डीआरआई का ‘ऑपरेशन वीडआउट’: बैंकॉक से भोपाल पहुंची 72 करोड़ की विदेशी ड्रग जब्त
कैसे काम करता था यह इंटरनेशनल सिंडिकेट?
यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम कर रहा था। इसका मुख्य केंद्र थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक था, जहाँ से यह ड्रग्स भारत समेत दुनिया के कई देशों में सप्लाई की जाती थी। गिरोह का मास्टरमाइंड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर बेरोजगार और कॉलेज छोड़ चुके युवाओं को अपने जाल में फंसाता था और उन्हें पैसों का लालच देकर ड्रग्स तस्करी के काम में लगा देता था।डीआरआई का ‘ऑपरेशन वीडआउट’: बैंकॉक से भोपाल पहुंची 72 करोड़ की विदेशी ड्रग जब्त
ऑपरेशन वीडआउट: ऐसे बिछाया DRI ने जाल
डीआरआई को इस सिंडिकेट के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक सुनियोजित ऑपरेशन शुरू किया गया।डीआरआई का ‘ऑपरेशन वीडआउट’: बैंकॉक से भोपाल पहुंची 72 करोड़ की विदेशी ड्रग जब्त
-
भोपाल में पहली कार्रवाई: ऑपरेशन की शुरुआत 20 अगस्त को भोपाल रेलवे स्टेशन से हुई, जब डीआरआई की टीम ने राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो तस्करों को पकड़ा। वे बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे और उनके पास से 24 किलो से ज्यादा हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई।
-
बेंगलुरु में छापेमारी: भोपाल में मिली जानकारी के आधार पर, डीआरआई की दूसरी टीम ने बेंगलुरु स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में छापा मारा और दो अन्य यात्रियों से लगभग 30 किलो वीड जब्त की। इसके अलावा, थाईलैंड से लौटे एक यात्री को बेंगलुरु के एक होटल से 18 किलो वीड के साथ गिरफ्तार किया गया।
-
दिल्ली में सरगना गिरफ्तार: इन सभी कार्रवाइयों के बाद, डीआरआई की दिल्ली यूनिट ने गिरोह के सरगना को भी दबोच लिया। उसके ठिकाने से 1.02 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
क्या है हाइड्रोपोनिक वीड और कहाँ होती थी सप्लाई?
हाइड्रोपोनिक वीड एक खास किस्म का गांजा है जिसे बिना मिट्टी के, केवल पानी और पोषक तत्वों की मदद से उगाया जाता है। यह सामान्य गांजे से कई गुना ज्यादा असरदार और महंगा होता है। जांच में पता चला है कि इस ड्रग की सप्लाई दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा के महंगे पब, बार और क्लबों में अमीर युवाओं को की जाती थी।डीआरआई का ‘ऑपरेशन वीडआउट’: बैंकॉक से भोपाल पहुंची 72 करोड़ की विदेशी ड्रग जब्त
डीआरआई की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सुरक्षा एजेंसियां देश में नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।डीआरआई का ‘ऑपरेशन वीडआउट’: बैंकॉक से भोपाल पहुंची 72 करोड़ की विदेशी ड्रग जब्त









