
घरघोड़ा (रायगढ़)। डीईओ के निरीक्षण में पीएम श्री स्कूल की खुली पोल: भारी अव्यवस्था उजागर, दोनों हेडमास्टर पर गिरी गाज. जिले के घरघोड़ा विकासखंड के फगुरम ग्राम स्थित पीएम श्री प्राथमिक और माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रायगढ़, जिला मिशन समन्वयक (डीएमसी), सहायक कार्यक्रम समन्वयक और बीईओ घरघोड़ा की संयुक्त टीम ने जब अचानक निरीक्षण किया, तो विद्यालयों की स्थिति देखकर अधिकारी भड़क उठे।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन और दस्तावेजों में गंभीर लापरवाही बरती गई है। कई आवश्यक अभिलेख या तो अधूरे पाए गए या सही तरीके से संधारित नहीं थे। इसके अलावा, वित्तीय अनियमितताओं के भी प्रारंभिक प्रमाण मिले हैं।डीईओ के निरीक्षण में पीएम श्री स्कूल की खुली पोल
डीईओ राव ने मौके पर ही दोनों विद्यालयों के प्रधान पाठकों (हेडमास्टर्स) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, पूरे विद्यालय स्टाफ और संबंधित क्लस्टर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर (CAC) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।डीईओ के निरीक्षण में पीएम श्री स्कूल की खुली पोल
बीईओ संतोष सिंह ने बताया कि,
“डीईओ सर और डीएमसी सर के नेतृत्व में टीम कल फगुरम पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान गंभीर अव्यवस्था मिली। विद्यालयों के सभी दस्तावेज जब्त कर जिला शिक्षा कार्यालय भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितता के भी संकेत मिले हैं। दोनों प्रधान पाठकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।”
गौरतलब है कि पीएम श्री योजना के तहत संचालित विद्यालयों को “मॉडल स्कूल” के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि अन्य स्कूल उनके उदाहरण से प्रेरित हो सकें। लेकिन फगुरम के इन विद्यालयों की स्थिति ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।डीईओ के निरीक्षण में पीएम श्री स्कूल की खुली पोल
शिक्षा विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार पर अब सख्त कार्रवाई होगी, ताकि सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता और पारदर्शिता में सुधार लाया जा सके।डीईओ के निरीक्षण में पीएम श्री स्कूल की खुली पोल









