पत्नी की बहादुरी से बचा परिवार: उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर कपड़ा उद्यमी से लाखों की लूट
बदमाशों ने घेरकर की मारपीट, साढ़े 3 लाख की हीरे की अंगूठी और नकदी ले उड़े; पत्नी की सूझबूझ से परिवार सुरक्षित

उदयपुर: सूरत के एक प्रसिद्ध कपड़ा उद्यमी आशीष गुजराती और उनके परिवार के साथ उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर ऋषभदेव थाना क्षेत्र में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। तीन बदमाशों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और 15 हजार रुपए नकदी के साथ साढ़े 3 लाख रुपए की हीरे की अंगूठी लूट ली। हालांकि, उद्यमी की पत्नी की बहादुरी और सूझबूझ से परिवार के अन्य सदस्य बदमाशों के चंगुल में आने से बाल-बाल बच गए।
हाइवे पर रोक कर की लूटपाट
यह घटना 26 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे की है। सूरत के कपड़ा उद्यमी और दक्षिणी गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष आशीष गुजराती अपने परिवार और दोस्तों के साथ कार से सूरत से उदयपुर आ रहे थे। ऋषभदेव थाना क्षेत्र में पीपली गांव के पास रामदेवजी मंदिर के पास जब वे लघुशंका के लिए रुके, तो एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर कपड़ा उद्यमी से लाखों की लूट
बदमाशों ने आशीष गुजराती को धमकाते हुए रुपए और उनकी साढ़े 3 लाख कीमत की हीरे की अंगूठी छीन ली। जब आशीष गुजराती ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उनके सिर पर लाठी से वार कर उन्हें घायल कर दिया।उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर कपड़ा उद्यमी से लाखों की लूट
पत्नी की सजगता से परिवार रहा सुरक्षित
लूटपाट के बाद बदमाश परिवार के अन्य सदस्यों से भी जेवर और नकदी मांगने लगे। ऐसे संकटपूर्ण क्षण में आशीष गुजराती की पत्नी ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने तुरंत कार को आगे बढ़ाकर सड़क के बीच में खड़ी कर दी और जोर-जोर से मदद के लिए गुहार लगाने लगीं। उनकी इस सजगता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण पीछे से आ रहे अन्य वाहन रुक गए, जिससे लुटेरे घबराकर मौके से फरार हो गएउदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर कपड़ा उद्यमी से लाखों की लूट
अन्य कार सवार लोगों ने घायल उद्यमी आशीष गुजराती को संभाला और उन्हें प्राथमिक सहायता दी।उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर कपड़ा उद्यमी से लाखों की लूट
पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट, जांच जारी
लहूलुहान हालत में आशीष गुजराती और उनका परिवार उदयपुर पहुंचा। उन्होंने सूरजपोल थाने में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आशीष गुजराती का एमबी चिकित्सालय में मेडिकल करवाया। मेडिकल रिपोर्ट और एफआईआर को ऋषभदेव थाने में भेजा गया, जहां उद्यमी स्वामी गुणातीत नगर पीपलोद वैसु सूरत निवासी आशीष गुजराती पुत्र प्रमोद चंद्र ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच कर रही हैउदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर कपड़ा उद्यमी से लाखों की लूट
इस घटना ने एक बार फिर हाईवे पर रात के समय यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन उद्यमी की पत्नी की बहादुरी ने एक बड़े खतरे को टाल दिया और पूरे परिवार को सुरक्षित रखने में मदद की।उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर कपड़ा उद्यमी से लाखों की लूट









