
NCG News desk Gariyaband :-
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के एकमात्र आरक्षित विधानसभा सीट वृंदानवागढ़, 2018 के कांग्रेस के लहर के बावजूद भी यह सीट कांग्रेस निकाल नहीं पाई, यहां त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) वोटों के परिवर्तन होने के कारण भाजपा को जीत मिली। उदाहरण के लिए ऐसी सीटें को कांग्रेस को टिकट वितरण में भारी आत्ममंथन एवं सोच समझ कर फैसला लेना होगा और गुटबाजी भी दूर करनी होगी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी विकल्प के रूप में पब्लिक में ना हो, उनके नेताओं को जो भी कमियां है उसे पूरा करके उनके समस्याओं को समाधान करके या उन्हें मौका देकर के समझौता करके यह सीट निकल सकती है। ऐसे सीटों को कांग्रेस सरकार को पुनः सरकार में रिपीट करना है जहां कोई विरोध नहीं है कोई अन्य दावेदार नहीं है।
ऐसे सीटों को सबसे पहले उम्मीदवार घोषित करने में पार्टी को फायदा है, एवं ऐसे सीटों को चिन्हित करना चाहिए जहां अधिक से अधिक दावेदार आ रहे हैं वहां के दावेदारों में आपसी सहमति लेकर के अपने बातों को रख सके पार्टी के बीच रख सके ऐसे को बैठक बैठक में पार्टी एवं संगठन उनका इंटरव्यू एवं पार्टी के लिए कार्य एवं कार्य निष्ठा समझ सके। पार्टी के दावेदारों में आपसी विरोधाभास ना हो यह तय करना होगा।









