शादी के बंधन में बंधे गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी

NCG NEWS DESK New Delhi :-
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी हो गई है। दोनों ने मंगलवार को द्वारका स्थित संतोष पैलेस में सात फेरे ले लिए। इस दौरान सुर्ख लाल जोड़े में लेडी डॉन नजर आई, जबकि काला जठेड़ी कुर्ता-पायजामा और सदरी पहने हुए था। वो सिर पर लाल रंग की पगड़ी थी।
गैंगवार की आशंका के मद्देनजर पुलिसकर्मी इस शादी में पूरी तरह से तैनात रहे। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंजाम हैं। डॉग स्वॉयड टीम भी मौके पर रही। हर मेहमान पर नजर रखी गई। कोर्ट के आदेश के मुताबिक काला जठेड़ी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक की पैरोल दी गई है। अगले दिन 13 मार्च को अनुराधा चौधरी के गृह प्रवेश की रस्में पूरी की जाएंगी। इस दौरान दोनों को हरियाणा के सोनीपत स्थित जठेड़ी गांव ले जाया जाएगा. जहां ये रस्में पूरी की जाएगी।
ये भी पढ़े :-









