GST अफसरों की बड़ी कार्रवाई: रेस्टोरेंट और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

रेस्टोरेंट में गड़बड़ी का शक, GST टीम ने की छापेमारी
कवर्धा। GST विभाग की लोकल टीम ने कवर्धा बस स्टैंड स्थित न्यू कल्पना रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई की है। रिपोर्ट के अनुसार, बिलिंग में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद यह छापा मारा गया। 6 अफसरों की टीम दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है और टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। GST अफसरों की बड़ी कार्रवाई: रेस्टोरेंट और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
रायपुर और जगदलपुर में बड़े व्यापारिक ठिकानों पर रेड
GST विभाग के साथ ही आयकर (IT) विभाग की टीम ने रायपुर और जगदलपुर में बड़े कारोबारियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। जिन व्यापारिक संस्थानों पर यह कार्रवाई हुई है, उनमें शामिल हैं:
- श्याम सोमानी (बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष)
- रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप
सूत्रों के अनुसार, टैक्स चोरी की शिकायत के आधार पर रेड डाली गई है। बिल्डर श्याम सोमानी के जगदलपुर स्थित निवास और कार्यालय पर रायपुर से आई IT टीम ने दबिश दी है। इस कार्रवाई में 10 से 12 अधिकारी शामिल हैं, जो सभी वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। GST अफसरों की बड़ी कार्रवाई: रेस्टोरेंट और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
श्याम सोमानी पर क्या हैं आरोप?
- बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष होने के साथ ही BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक भी हैं।
- बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
- इमली, महुआ और अन्य वनोपज के बड़े व्यापारी हैं।
- टैक्स चोरी के संदेह में आयकर विभाग की छानबीन जारी है।
? इन छापों से व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। GST अफसरों की बड़ी कार्रवाई: रेस्टोरेंट और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी









