एयरपोर्ट में ट्रेवल्स और टैक्सी चालको की गुंडागर्दी, गृहमंत्री ने दी चेतावनी

NCG NEWS DESK RAIPUR :-
एयरपोर्ट में ट्रेवल्स और टैक्सी चालको की गुंडागर्दी पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान आया है। गृहमंत्री ने एयरपोर्ट पर ट्रेवल्स और टैक्सी चालकों को अंतिम कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंत्री शर्मा ने कहा कि पहले भी उन्हें पुलिस द्वारा समझाइस दी गई है। यदि अब दुर्व्यवहार करते हैं तो अंतिम कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले यात्री और मीडियाकर्मियों से दुव्र्यवहार का मामला भी सामने आया है।
बुधवार सुबह एयरपोर्ट में एक टैक्सी ड्राइवर राधेश्याम राजपूत ने यात्रियों, और मीडियाकर्मियों से दुव्र्यवहार किया। मीडियाकर्मी डिप्टी सीएम अरूण साव के कार्यक्रम को कवर करने गए थे। उसी दौरान इस ड्राइवर ने दुव्र्यवहार किया। उस दौरान सीआईएसएफ, और माना पुलिस के जवान चश्मदीद थे। भीड़ के विरोध पर माना पुलिस ने राधेश्याम को हिरासत में ले लिया है। वह टैक्सी सर्विस कंपनी ओला/ उबेर का ड्राइवर है। टीआई ने बताया दोनों पक्षों से कॉउंटर शिकायत हुई है। जांच कर रहे हैं।
रायपुर से लेकर बिलासपुर तक एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक जगह-जगह पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी ऐसी भयानक है कि अब बिलासपुर में हाईकोर्ट एक जनहित याचिका की तरह दर्ज करके इसकी सुनवाई कर रहा है। लेकिन किसी मामले में कोई सुधार नहीं है, ठीक उसी तरह जिस तरह कि लाउडस्पीकरों की हाईकोर्ट के बार-बार कहने पर भी कोई रोक नहीं है। रायपुर में किसी भी बाजार में चले जाएं, वहां गैरकानूनी पार्किंग ठेका चलते ही रहता है।
पंडरी में महालक्ष्मी क्लॉथ मार्केट पेरीफेरी के नाम से एक पार्किंग वसूली की जा रही है, और पार्किंग का पैसा लेने वाला आदमी बतलाता है कि यह महालक्ष्मी क्लॉथ मार्केट की पार्किंग है। बाजार अपनी जमीन पर ऐसी पार्किंग वसूली करता तो वह ठीक रहता, लेकिन सडक़ के दूसरी तरफ जो सरकारी छत्तीसगढ़ हाट है, उसके किनारे भी महालक्ष्मी क्लॉथ मार्केट के नाम पर वसूली चल रही है। लेकिन रायपुर में पुलिस और प्रशासन को, म्युनिसिपल को, पार्किंग ठेकेदारी के नाम पर हर किस्म की अवैध गुंडागर्दी को बचाने में कोई न कोई फायदा नजर आता है, इसलिए छत्तीसगढ़ हाट से लगी हुई सरकारी सडक़ पर भी महालक्ष्मी क्लॉथ मार्केट पेरीफेरी की रसीद पर यह उगाही चल रही है।
ये भी पढ़े :-









