
NCG NEWS DESK : शादी के बाद पति अपनी पत्नी को मुंबई में वैश्या बनाना चाहता था. यह मामला रायबरेली के डीह इलाके का है. जहां पति ने अपनी ही पत्नी को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने की कोशिश की. इस साजिश में शख्स के परिवार वाले भी शामिल हैं.
डीह की एक मुस्लिम महिला ने अपने पति पर उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने और उसके छह माह के बेटे को जबरन अपने पास ले जाने का आरोप लगाया है। उसने सास-ससुर समेत आठ लोगों को शिकायती पत्र भेजा है। थानाध्यक्ष आलोक प्रियदर्शी ने मामले की जांच डीह थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी है. पीड़िता की शादी 7 सितंबर 2021 को प्रतापगढ़ के लालगंज अझारा निवासी युवक से हुई थी.
पीड़िता की शादी 7 सितंबर 2021 को प्रतापगढ़ के लालगंज अझारा निवासी युवक से हुई। शादी के बाद कुछ दिनों तक पति के घर में सब कुछ ठीक रहा। लेकिन फिर उससे दहेज की मांग की जाने लगी. हालांकि, जब यह बात उसके मायके में पता चली तो उन्होंने लड़के के परिवार वालों से बात की. जिसके बाद महिला का उत्पीड़न बंद हो गया.
इसके बाद जनवरी 2023 में वह अपने पति के परिवार के साथ मुंबई रहने चली गईं। वहां पहुंचने के बाद उसे पता चला कि उसके पति की पहले भी शादी हो चुकी है. और इस मामले में उन पर केस भी चल रहा है. जब उसने शिकायत की तो उसके पति, सास, जेठ और ननद ने उसके साथ मारपीट की। उसके पति ने उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश की, और रोज रात को उसे घर से बाहर निकाल देता. लेकिन महिला कहीं न जाकर घर के पास ही रात गुजारती रही.
हालांकि उसके पति ने सौदा कर उसे बेच दिया था. लेकिन वह बच गईं और वापस आ गईं. सुबह जब वह घर आई तो ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा। पीड़िता ने बताया कि 15 जून को उसके पति ने उसे किसी को बेच दिया था. और आधी रात में अपने छह महीने के बच्चे को उठा लिया. इतना ही नहीं उसके बेरहम पति ने बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया.
किसी तरह ससुराल से निकाले जाने के बाद वह अपने मायके आ गयी और अपनी आपबीती अपने माता-पिता को बतायी. जिसके बाद मंगलवार को पीड़िता के परिजन उसे लेकर पुलिस विभाग के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न की शिकायत थानाध्यक्ष से की.









