
अंबिकापुर में जानलेवा ‘ग्लैंडर्स’ बीमारी की दस्तक: दो घोड़ों को जहर देकर मारा गया, शहर में 3 महीने के लिए घोड़ी पर चढ़ने पर रोक
अंबिकापुर में जानलेवा ‘ग्लैंडर्स’ बीमारी की दस्तक, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक खतरनाक संक्रामक बीमारी ‘ग्लैंडर्स’ ने हड़कंप मचा दिया है। शहर में दो मादा घोड़ों में इस बीमारी की पुष्टि होने के बाद, पशुपालन विभाग ने एक दर्दनाक लेकिन जरूरी कदम उठाते हुए दोनों को जहर का इंजेक्शन देकर मार दिया। यह बीमारी इंसानों के लिए भी जानलेवा हो सकती है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर में 3 महीने के लिए घोड़ों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।अंबिकापुर में जानलेवा ‘ग्लैंडर्स’ बीमारी की दस्तक
क्या है ग्लैंडर्स और क्यों है यह इतना खतरनाक?
ग्लैंडर्स एक बेहद संक्रामक और जानलेवा बीमारी है जो मुख्य रूप से घोड़ों, गधों और खच्चरों को अपना शिकार बनाती है। सबसे चिंता की बात यह है कि यह एक ‘जूनोटिक’ बीमारी है, यानी यह जानवरों से इंसानों में भी फैल सकती है। इंसानों में इसके लक्षण गंभीर होते हैं और सही इलाज न मिलने पर यह घातक साबित हो सकती है।अंबिकापुर में जानलेवा ‘ग्लैंडर्स’ बीमारी की दस्तक
कैसे हुई बीमारी की पुष्टि और क्यों लेना पड़ा यह फैसला?
यह मामला शहर के नवापारा निवासी उमेश के घोड़ों से जुड़ा है, जो शादी-ब्याह में इस्तेमाल होते थे। जब उनकी एक घोड़ी में ग्लैंडर्स के लक्षण दिखे, तो पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया। संदेह के आधार पर उस घोड़ी और उसके संपर्क में आई एक अन्य घोड़ी का ब्लड सैंपल जांच के लिए हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र भेजा गया। चार बार की जांच में रिपोर्ट अस्पष्ट रही, लेकिन पांचवीं बार की गई जांच में दोनों घोड़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीमारी की पुष्टि होते ही, प्रोटोकॉल के तहत दोनों घोड़ों को पहले बेहोश किया गया और फिर जहर का इंजेक्शन देकर उनकी जान ले ली गई, ताकि संक्रमण आगे न फैले।अंबिकापुर में जानलेवा ‘ग्लैंडर्स’ बीमारी की दस्तक
इंसानों पर भी मंडराया खतरा, संपर्क में आए लोगों की होगी जांच
इस घटना के बाद प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहता। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि इन संक्रमित घोड़ों के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों, जिसमें मालिक और अन्य लोग शामिल हैं, का सैंपल लेकर उनकी जांच की जाए। बताया जा रहा है कि इन घोड़ों के संपर्क में आने से एक अन्य घोड़े की पहले ही मौत हो चुकी है, जिससे इस बीमारी की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।अंबिकापुर में जानलेवा ‘ग्लैंडर्स’ बीमारी की दस्तक
3 महीने का बैन, शादियों में घोड़ी पर नहीं चढ़ पाएंगे दूल्हे
ग्लैंडर्स की पुष्टि के बाद, अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में अगले 3 महीनों के लिए अश्व प्रजाति के सभी जानवरों (घोड़ा, गधा, खच्चर) के परिवहन, खरीद-बिक्री और प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसका सीधा असर शहर में होने वाली शादियों पर पड़ेगा, क्योंकि अब दूल्हे बारात में घोड़ी पर नहीं चढ़ पाएंगे। यह कड़ा कदम संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उठाया गया है।अंबिकापुर में जानलेवा ‘ग्लैंडर्स’ बीमारी की दस्तक









