हरदोई में टीचर की हैवानियत: 10 वर्षीय छात्र को बनाया मुर्गा, पीठ पर बैठकर तोड़ी हड्डी

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा के छात्र के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल के एक टीचर ने 10 वर्षीय छात्र को पढ़ाई के दौरान सवाल का जवाब न देने पर बेरहमी से पीटा और उसे क्लास में ‘मुर्गा’ बना दिया। इसके बाद आरोपी टीचर छात्र की पीठ पर बैठ गया, जिससे बच्चा गिरकर घायल हो गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। हरदोई में टीचर की हैवानियत: 10 वर्षीय छात्र को बनाया मुर्गा, पीठ पर बैठकर तोड़ी हड्डी
सवाल का जवाब न देने पर टीचर का गुस्सा
घटना हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बिरौरी गांव स्थित कल्याणी देवी बाल कल्याण केंद्र स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक, झालापुरवा गांव निवासी अच्छे कुमार का 10 वर्षीय बेटा राहुल शनिवार को स्कूल गया था। क्लास के दौरान टीचर हर्षित तिवारी ने एक सवाल पूछा, जिसका जवाब देने में छात्र असमर्थ रहा। इससे नाराज होकर टीचर ने पहले जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और फिर गाली-गलौज की। हरदोई में टीचर की हैवानियत: 10 वर्षीय छात्र को बनाया मुर्गा, पीठ पर बैठकर तोड़ी हड्डी
टीचर ने छात्र को बनाया ‘मुर्गा’, पीठ पर बैठकर दी सजा
बच्चे को अपमानित करने के बाद टीचर ने उसे क्लास में ही ‘मुर्गा’ बना दिया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह थी कि इसके बाद टीचर खुद छात्र की पीठ पर बैठ गया। इस अमानवीय कृत्य की वजह से राहुल संतुलन खो बैठा और गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया। इसके अलावा, वह अपने कान से सुन भी नहीं पा रहा था। हरदोई में टीचर की हैवानियत: 10 वर्षीय छात्र को बनाया मुर्गा, पीठ पर बैठकर तोड़ी हड्डी
परिजनों का गुस्सा, आरोपी टीचर गिरफ्तार
घर पहुंचने के बाद जब बच्चे ने पूरी घटना परिजनों को बताई, तो वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए। मेडिकल जांच में पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। बच्चे की मां जब शिकायत लेकर स्कूल पहुंची, तो टीचर ने आरोपों से इनकार कर दिया और केवल ₹200 देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की।
परिजनों ने मामले की शिकायत बिलग्राम कोतवाली में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। बिलग्राम कोतवाली प्रभारी उमाकांत दीपक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और धारा 151 के तहत उसे अदालत में पेश किया गया। हरदोई में टीचर की हैवानियत: 10 वर्षीय छात्र को बनाया मुर्गा, पीठ पर बैठकर तोड़ी हड्डी
सोशल मीडिया पर गुस्सा, स्कूल प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग आक्रोश जता रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि एक शिक्षक इतनी बेरहमी कैसे कर सकता है? वहीं, स्कूल प्रशासन की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। हरदोई में टीचर की हैवानियत: 10 वर्षीय छात्र को बनाया मुर्गा, पीठ पर बैठकर तोड़ी हड्डी









