बस्तर में सुरक्षाबलों का बढ़ा दबाव: 18 महीने में 540 नक्सली ढेर, खौफ के साए में मना रहे ‘शहीदी सप्ताह’

बस्तर में सुरक्षाबलों का बढ़ा दबाव: 18 महीने में 540 नक्सली ढेर, खौफ के साए में मना रहे ‘शहीदी सप्ताह’
CG Naxal Update: बस्तर में सुरक्षाबलों का बढ़ा दबाव: 18 महीने में 540 नक्सली ढेर, , छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती मौजूदगी और अभियानों के बीच नक्सली 27 जुलाई से 3 अगस्त तक अपना वार्षिक ‘शहीदी सप्ताह’ मना रहे हैं। भारी दबाव के बावजूद, वे अंदरूनी इलाकों जैसे अबूझमाड़, कोयलीबेड़ा और पामेड़ में गुप्त सभाएं कर अपने मारे गए साथियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें जनता का शहीद बताने की कोशिश कर रहे हैं।
18 महीनों में नक्सली संगठन को भारी नुकसान
नक्सलियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत द्वारा जारी एक बयान में यह स्वीकार किया गया है कि संगठन को पिछले 18 महीनों में भारी क्षति हुई है। बयान के अनुसार, जनवरी 2024 से जून 2025 के बीच देश भर में उनके 540 कैडर और नेता मारे गए हैं। इनमें संगठन के महासचिव बसवा राजू सहित कई पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं। सबसे बड़ा झटका उन्हें दंडकारण्य (बस्तर) में लगा है, जहाँ 450 से अधिक नक्सली मारे गए हैं।बस्तर में सुरक्षाबलों का बढ़ा दबाव: 18 महीने में 540 नक्सली ढेर,
मारे गए टॉप कमांडर बसवा राजू का बनाया स्मारक

नक्सलियों के लिए सबसे बड़ा आघात उनके महासचिव बसवा राजू की मौत है, जो 21 मई, 2025 को बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर स्थित गुंडेकोट के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। बसवा राजू की मौत ने संगठन की कमर तोड़ दी है। उसकी याद में नक्सलियों ने इस शहीदी सप्ताह के दौरान अबूझमाड़ के घने जंगलों में एक स्मारक बनाया है। खबरों के मुताबिक, इस आयोजन में स्थानीय लोगों को भी शामिल किया गया, जहाँ नक्सली नेताओं ने बसवा राजू के योगदान को याद करते हुए उसे जनता का हितैषी बताया।बस्तर में सुरक्षाबलों का बढ़ा दबाव: 18 महीने में 540 नक्सली ढेर,
पुलिस का “ऑपरेशन मानसून” जारी, 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य
दूसरी ओर, बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने स्पष्ट किया है कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और नक्सलियों के खिलाफ “ऑपरेशन मानसून” लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जहाँ भी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिल रही है, वहाँ सुरक्षाबल पहुंच रहे हैं। आईजी ने दावा किया कि अब आम जनता का नक्सलियों से भरोसा उठ चुका है और वे उनके बहकावे में नहीं आने वाले। उन्होंने विश्वास जताया कि मार्च 2026 तक बस्तर से सशस्त्र नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।बस्तर में सुरक्षाबलों का बढ़ा दबाव: 18 महीने में 540 नक्सली ढेर,









