
स्वतंत्र प्रकाशन वर्षगांठ आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
भुरकुंडा। स्वतंत्र प्रकाशन समूह के प्रथम वर्षगांठ समारोह की तैयारियों के संबंध में आयोजन समिति की अहम बैठक भुरकुंडा में सम्पन्न हुई। साहित्य एवं अन्य क्षेत्रों की पुस्तकों के प्रकाशन एवं वितरण के उद्देश्य से शुरू किए गए स्वतंत्र प्रकाशन के प्रथम स्थापना दिवस को एक समृद्ध साहित्यिक आयोजन के तौर पर आगामी 25 अगस्त को रामगढ़ में मनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। आयोजन समिति के संयोजक सरोज झा ‘झारखंडी’ ने बताया कि वर्षगांठ कार्यक्रम में प्रकाशन के सफ़रनामे पर चर्चा के साथ-साथ नई पुस्तकों का लोकार्पण और मुशायरे का आयोजन किया जाएगा।
स्वतंत्र प्रकाशन के संस्थापक एवं निदेशक सुशील स्वतंत्र ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया, भारत सरकार के संपादक डॉ. लालित्य ललित, अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के पूर्व निदेशक, शिक्षाविद एवं साहित्यकार आचार्य राजेश कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्वतंत्र प्रकाशन समूह के एडिटोरियल बोर्ड के अध्यक्ष कुमार उदय ‘राज’ दिल्ली से शामिल होंगे। कार्यक्रम में झारखंड के नामी-गिरामी साहित्यकार और बुद्धिजीवी शिरकत करेंगे।

गौरतलब है कि अपनी स्थापना के उपरांत दस माह की अल्पावधि में ही स्वतंत्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड ने विभिन्न विधाओं में सौ से अधिक साहित्यिक पुस्तकों के प्रकाशन का कीर्तिमान स्थापित किया है।
आयोजन समिति के सदस्य डॉ. नीलोत्पल रमेश ने कहा कि स्वतंत्र प्रकाशन स्थापना दिवस कार्यक्रम एक विशेष महत्व इसीलिए रखता है कि इस आयोजन में झारखंड-बिहार के अनेक चर्चित रचनाकार एक साथ भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का आरंभ प्रकाशन के सफ़रनामे पर चर्चा से होगा। उसके उपरांत नवीनतम पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. लालित्य ललित की व्यंग्य पुस्तक ‘पांडेय जी बोल रहे हैं’ के उर्दू अनुवाद का लोकार्पण भी किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सर्वधर्म समभाव और प्रेम विषय पर केंद्रित मुशायरे से किया जाएगा।









