स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर की बड़ी छलांग, प्रदेश में दूसरा और देश में 15वां स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर की बड़ी छलांग, प्रदेश में दूसरा और देश में 15वां स्थान
CG News: स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर की बड़ी छलांग, , छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर ने स्वच्छता के मामले में नया इतिहास रच दिया है। महज साढ़े चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 15वां स्थान और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।
107वीं रैंक से 15वीं रैंक तक का सफर
पिछले साल जगदलपुर की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, जब शहर देशभर में 107वें स्थान पर था। लेकिन इस साल नई शहर सरकार और महापौर संजय पांडेय के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था को लेकर किए गए ठोस प्रयासों ने कमाल कर दिखाया।स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर की बड़ी छलांग,
महापौर ने बताया – “हमने साढ़े चार महीने में बेहतरीन काम करने की कोशिश की और जनता का पूरा सहयोग मिला। आने वाले साल में हमारा लक्ष्य देश के टॉप 3 शहरों में जगह बनाना है।”स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर की बड़ी छलांग,
10446 अंक अर्जित कर रचा इतिहास
जगदलपुर ने कुल 12,500 अंकों में से 10,446 अंक अर्जित किए, जो शहर की स्वच्छता के प्रति गंभीरता को दर्शाता है। महापौर ने कहा –
“यह सफलता सिर्फ कागजों पर नहीं, धरातल पर भी साफ दिख रही है। इसके लिए स्वच्छता मित्रों, सफाई दीदियों, पार्षदों और निगम के सभी कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है।”स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर की बड़ी छलांग,
जनता और निगम की साझेदारी से बदली तस्वीर
महापौर ने बताया कि पहले गंदगी सबसे बड़ी समस्या थी, लेकिन अब शहर में साफ-सफाई का स्तर गर्व करने लायक है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगे भी सहयोग करें ताकि अगले साल जगदलपुर देश के सबसे स्वच्छ शहरों की टॉप लिस्ट में शामिल हो सके।स्वच्छता सर्वेक्षण में जगदलपुर की बड़ी छलांग,









