राज्य सूचना आयोग के पुराने फैसले के आधार पर खुद ही जज बन कर सूचना नहीं दे रहे अधिकारी, खुद के साथ-साथ ठेकेदारों को बचाने में जुटे।
जयपुर। जेडीए के इंजीनियर्स की ओर से किए गए घटिया कामों की पोल नहीं खुले इसलिए अब सूचना देने से कतरा रहे है। सूचना नहीं देने के लिए उन्होंने नया तरीका निकाला है। राज्य सूचना आयोग के पुराने फैसले के आधार पर खुद ही जज बन कर सूचना नहीं दे रहे। इसके साथ ही खुद के साथ साथ ठेकेदारों को बचाने में जुट गए हैं।सूचना नहीं देने का नया तरीका निकाला जेडीए इंजीनियर्स ने।
काम की पोल नहीं खुलने से कतरा रहे है
जेडीए में जोन सात में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई थी जिसमें वैशालीनगर वेस्ट की कालोनियों, लालरपुरा, शांकभरी नगर, लक्ष्मीनगर में सड़क निर्माण से संबंधित किए गए कामों का विवरण है। इसके तहत इंजीनियर्स को टेंडर से संबंधित सूचना, किए गए कामों का विवरण इनमें डामर के उपयोग की मात्रा, डामर की मोटाई, जीएसबी, डब्लूएमएम की मोटाई और एमबी में दर्ज किए गए कामों का विवरण है। जेडीए के संबंधित जोन एक्सईएन और लोक सूचना अधिकारी को डर है कि उनके किए गए कामों की पोल नहीं खुले इसलिए उन्होंने सूचना नहीं देने का नया तरीका निकाला है। उन्होंने इस सूचना के जवाब में भेजे गए पत्र में राज्य सूचना आयोग के फैसले का हवाला देते हुए सूचना देने का कारण ही पूछ लिया। खुद ही फैसला करके जवाब भेज दिया कि मांगी गई सूचना विशिष्ट प्रकृति की है जिसका जवाब देना संभव नहीं है।
सड़क बनाना विशिष्ट प्रकृति का काम
जेडीए के जोन सात में सड़क बनाने बनाने का काम विशिष्ट प्रकृति का हो गया है। यह काम किस तरह विशिष्ट प्रकृति का हुआ है इसकी एक्सईएन को जानकारी नहीं है। उन्होंने अपनी बला टालने और ठेकेदार को बचाने व खुद की कमियां छुपाने के लिए सड़क बनाने का काम विशिष्ट प्रकृति का बना दिया। इसी तरह पूर्व में करघनी में किए गए कामों का विवरण भी इस जोन के एक्सईएन और लोक सूचना अधिकारी ने नहीं दिया था।
करोड़ों के काम पहली बरसात में साफ
जोन 7, जोन 12, जोन 12 ए, पीआरएन दक्षिण में किए गए सड़क निर्माण से संबंधित काम पहली बरसात में ही साफ हो गए। जोन सात में कालोनियों में बनाई गई सड़कें बरसात होते ही साफ हो गई। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जोन सात की अंदरूनी कालोनियों की सड़के छह महीने पहले ही बनाई थी जो अब दिख भी नहीं रही है। उनके मात्र अवशेष रह गए हैं। इसी तरह जोन 12 में मनसा नगर, हैरिटेज स्कूल के आसपास किए गए कामों की विवरण भी नहीं दिया जा रहा है।