जांच के विषय निर्धारित कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 महेश कुमार राजपूत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम राजपूत निर्धारित बिन्दुओं पर जांच कर 30 दिवस के भीतर अपना जांच प्रतिवेदन जिला कलेक्टर को सौंपेंगे।
NCG News desk Durg:-
Kedia distillery companies bus accident: दुर्ग। दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बीती रात हुई बस दुर्घटना की खबर लगते ही कलेक्टर एवं एसपी के नेतृत्व में जिला/पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए रायपुर पहुंचाया गया। इस घटना में घायल रमेश यादव, गुरूमुख सिंग, निर्मल सिंग, देवेन्द्र सिंग, मोनिका वर्मा, उषा साहू, हस्तिना सिक्का, कुंती यादव, उर्मिला कौशल, सरजीत कौर को एम्स में भर्ती किया गया है। बिहारी लाल दुबे को मेकाहारा में एवं कविता चौधरी, प्रदीप वाधी को ओम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
ये भी पढ़ें:-केडिया डिस्टलरी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस मुरूम खदान से बने खाई में गिरी, 14 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मृतकों के नाम
Kedia distillery companies bus accident: बस दुर्घटना में 12 लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई। जिसमें शांति बाई देवांगन पति स्व. बिहारी लाल देवांगन उम्र 60 वर्ष पता महमायापारा वार्ड 3 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग, सत्या बाई निषाद पति अभय निषाद उम्र 60 वर्ष पता-रामनगर कुम्हारी, राजू राम पिता रामवृक्ष नाई उम्र 49 वर्ष निवासी सेवा समिति कैम्प 2 मिलाई, पुष्पा देवी पटेल पति फूलचंद पटेल उम्र 50 वर्ष पता जोन 03 खुर्सीपारा रामचंद्र होटल के पास थाना खुर्सीपारा जिला दुर्ग, कमलेश देशलहरा पिता तुलसी राम देशलहरे उम्र 35 वर्ष पता सेक्टर 4 सड़क 28 म.नं. 26 भिलाई, निखु भाई पटेल पिता मदन भाई पटेल उम्र 63 वर्ष पता सेक्टर 2 मिलाई थाना भिलाई नगर, परमानंद तिवारी पिता स्व. वासुदेव तिवारी उम्र 55 वर्ष पता हाउसिंग बोर्ड दादर रोड चरोदा थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग, त्रिभुवन पाण्डेय पिता स्व. जय किसन पाण्डेय उम्र 55 वर्ष पता प्रगति नगर रिसाली भिलाई थाना नेवई, बिहारी यादव पिता भूखन यादव उम्र 60 वर्ष पता शास्त्री नगर भिलाई, मनोज कुमार ध्रुव पिता मनाराम ध्रुव उम्र 43 वर्ष पत्ता म.नं. 858/4 ड्रीम सिटी वार्ड 7 भिलाई उमदा रोड थाना भिलाई 3, सिन्हा पिता मोहन लाल सिन्हा उम्र 40 वर्ष पता शंकर वार्ड 11 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग, कृष्णा साहू पिता टोंका साहू उम्र 45 वर्ष पता-केनाल रोड जोन 2 खुर्सीपार थाना खुर्सीपार दुर्ग शामिल है।
ये भी पढ़ें:-ट्रक टैंकर में हुई भिड़ंत के बाद फटा टैंकर, हजारों लीटर डीजल बहा सड़क पर, पुलिस ने किया स्थिति को नियंत्रित
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
Kedia distillery companies bus accident:कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा घटना की दण्डाधिकारी जांच के न्यायिक आदेश दिए गए है। जांच के विषय निर्धारित कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) भिलाई-3 महेश कुमार राजपूत को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम राजपूत निर्धारित बिन्दुओं पर जांच कर 30 दिवस के भीतर अपना जांच प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी को सौपेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजन एवं घायलों को शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन में निहित प्रावधानों के अनुरूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-ACCIDENT: यात्रियों से भरी बस शिवनाथ नदी के पास अनियंत्रित होकर पलटी, 30 लोग घायल
राज्यपाल हरिचंदन ने जताया शोक
Kedia distillery companies bus accident: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कुम्हारी थाना अंतर्गत रायपुर-दुर्ग मार्ग पर कल निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों की आकस्मिक मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया और गहरा शोक व्यक्त किया। राज्यपाल ने कहा, महाप्रभु श्रीजगन्नाथ दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोक-संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें। साथ ही राज्यपाल ने घायलों के शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
CM विष्णु देव AIIMS पहुंचे घायल मरीजों से मिलने , डॉक्टरों को बेहतर उपचार के दिए निर्देश
Kedia distillery companies bus accident: दुर्ग के कुम्हारी के पास एक बस दुर्घटना में घायल कर्मचारियों से मिलने आज सीएम विष्णु देव साय AIIMS पहुंचे। मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही चिकित्सकों को घायल कर्मचारियों के समुचित ईलाज का प्रबंध करने को कहा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
ये भी पढ़ें –
- Road Accident : भीषण सड़क हादसा,14 लोगों की मौत, 20 घायल, केंद्र और राज्यो सरकार ने की मदद की घोषणा
- Accident News ; हाइवा और बाइक की आमने सामने से टक्कर, 2 युवकों की मौत