बीजापुर l छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक जमीदार की निर्मम हत्या कर दी। नक्सलियों ने जमीदार पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसे जन अदालत में मौत की सजा सुनाई। इस घटना के बाद मृतक का शव गांव के पास फेंक दिया गया। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।जमीदार की हत्या
कौन था मृतक?
मृतक की पहचान लांचा पुनेम के रूप में हुई है, जो पुसनार गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले नक्सलियों ने उसे गांव से अगवा कर लिया था।जमीदार की हत्या
जन अदालत में सुनाई मौत की सजा
सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर जिले के जंगलों में नक्सलियों ने एक जन अदालत का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे। जन अदालत के दौरान लांचा पुनेम को पुलिस की मुखबिरी का दोषी करार दिया गया और उसे मौत की सजा दी गई।जमीदार की हत्या
हत्या के बाद शव के पास मिला पर्चा
हत्या के बाद नक्सलियों ने लांचा पुनेम का शव गांव के पास फेंक दिया। शव के पास एक पर्चा भी बरामद हुआ है, जिसमें गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चे में लिखा है कि लांचा पुनेम को पहले भी चार बार जन अदालत में लाकर समझाया गया था, लेकिन वह नहीं माना, जिसके कारण उसे यह सजा दी गई।जमीदार की हत्या