रायपुर में पुलिस ने हत्या का मामला सुलझाया, तीन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। रायपुर में हुई हत्या का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
मृतक की पहचान और जांच प्रक्रिया
26 नवंबर 2024 को थाना मंदिर हसौद में ग्राम सरपंच बाहनाकाडी ने सूचना दी कि गांव के खदान पारा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों में छिपाकर रखा है, और आसपास खून के निशान हैं। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड और एआईसीसीयू की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। कुछ घंटों की मेहनत के बाद शव की पहचान रमेश कोल (19 वर्ष), निवासी बघौर, जिला सिधी के रूप में हुई। रमेश दुबे गिट्टी खदान में हाईवा हेल्पर के तौर पर काम करता था। रायपुर में हुई हत्या का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
आरोपियों की गिरफ्तारी और हत्या की वजह
पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर पता चला कि मृतक को आखिरी बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव, और विधि से संघर्षरत बालक के साथ देखा गया था। इन तीनों से पूछताछ करने पर उन्होंने हत्या की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि 25 नवंबर 2024 की रात, मृतक ने किशन राजपूत की महिला मित्र को गाली-गलौच की थी, जिससे किशन नाराज हो गया था।
किशन और उसके साथी मृतक को समझाने गए, लेकिन वाद-विवाद बढ़ने पर, हाथापाई के दौरान पास में पड़े लकड़ी के डंडे से रमेश के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को झाड़ियों में छुपा दिया। रायपुर में हुई हत्या का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
हत्या में प्रयुक्त वस्तुएं बरामद
आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को बरामद किया गया, साथ ही मृतक का मोबाइल फोन भी एक आरोपी से जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। रायपुर में हुई हत्या का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
पुलिस की सराहनीय कार्यवाही
इस पूरे मामले में पुलिस की तत्परता और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मंदिर हसौद की टीम और एआईसीसीयू, से उप निरीक्षक राजेन्द्र कंवर व उनकी टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। रायपुर में हुई हत्या का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल