नवविवाहिता ने लगाई फांसी,दहेज़ के नाम पर प्रताड़ित करते थे पति और सास

NCG NEWS DESK महासमुंद : महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बेलसोण्डा में एक नवविवाहिता ने फांसी लगा ली. मृतिका के पिता ने आरोप लगाया है की उसकी बेटी के पति और सास कम दहेज़ लाई है कहकर प्रताड़ित करते रहते थे, जिससे परेशान होकर उसने ख़ुदकुशी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जनवरी को क्षमा पटेल की शादी समाजिक रिति रिवाज से योगेन्द्र पटेल निवासी ग्राम साखातोरा (नुवापाड़ा) के साथ हुई थी. शादी के बाद क्षमा पटेल अपने ससुराल में रह रही थी. करीबन 01 सप्ताह बाद क्षमा पटेल ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसका पति योगेन्द्र रोज शराब पीकर रात में घर आता है, लड़ाई झगड़ा करता है तथा क्षमा का पति योगेन्द्र एवं सास श्यामा बाई पटेल दहेज मे मोटर सायकल, गैस सिलेण्डर, मिक्सी, टीन, कड़ाही, नही लायी है अपने पापा से मांग कर लाना तभी घर में रहना कहकर कई बार ताना देकर प्रताड़ित करते रहते है.
क्षमा के पिता खोमन लाल अपने रिस्तेदार के साथ क्षमा पटेल के ससुराल जाकर क्षमा पटेल को 29 मार्च को अपने घर ले आये थे. 14 मई को क्षमा पटेल को उसका पति योगेन्द्र फोन में बोला कि तुम्हे अब नहीं रखुंगा, चाहे मरो या जियो मुझे तुमसे कोई मतलब नही है. 16 मई को सुबह करीबन 8 बजे मृतिका क्षमा पटेल बाथरूम में फांसी लगा ली.
क्षमा पटेल के पिता ने शिकायत में बताया है की योगेन्द्र पटेल एवं श्यामा बाई पटेल द्वारा दहेज में कम समान लायी हो कहकर कई बार-बार ताना देकर प्रताड़ित करने से क्षमा ने फांसी लगा ली.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी योगेन्द्र पटेल एवं श्यामा बाई पटेल के खिलाफ भादवि की धारा 304-B के तहत अपराध कायम किया है.









