PM आवास का पैसा लिया पर घर नहीं बनाया? रायपुर में अब होगी कुर्की की कार्रवाई!

PM आवास का पैसा लिया पर घर नहीं बनाया? रायपुर में अब होगी कुर्की की कार्रवाई!
PM Awas Yojana Scam: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। कई लाभार्थियों ने सरकार से मकान बनाने के लिए पैसा तो ले लिया, लेकिन सालों बाद भी न तो घर बनाया और न ही पैसे लौटाए। अब प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है।PM आवास का पैसा लिया पर घर नहीं बनाया?
अब होगी सीधी कार्रवाई, नोटिस जारी
शहरी विकास प्राधिकरण (SUDA) के निर्देश पर, रायपुर के नगरीय निकाय अब उन लाभार्थियों पर शिकंजा कसेंगे, जिन्होंने BLC (बेनिफिशियरी लेड कंस्ट्रक्शन) यानी ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना के तहत पैसा लिया है। इन लोगों को पहले अंतिम चेतावनी के तौर पर नोटिस भेजा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि बार-बार समझाने और प्रोत्साहित करने के बावजूद ये लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिए अब सख्ती जरूरी हो गई है।PM आवास का पैसा लिया पर घर नहीं बनाया?
पैसा नहीं लौटाया तो संपत्ति होगी राजसात!
सूत्रों के अनुसार, अगर नोटिस के बाद भी लाभार्थी घर का निर्माण शुरू नहीं करते या सरकारी राशि वापस जमा नहीं करते, तो प्रशासन सख्त कदम उठा सकता है। ऐसे लोगों की संपत्ति राजसात (confiscate) करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि सरकारी पैसे की वसूली सुनिश्चित की जा सके। यह कदम उन लोगों के लिए एक बड़ा सबक होगा जो सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं।PM आवास का पैसा लिया पर घर नहीं बनाया?
क्या है PMAY 1.0 की डेडलाइन?
अधिकारियों के अनुसार, पीएम आवास योजना 1.0 के तहत स्वीकृत मकानों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने दिसंबर 2024 तक का समय दिया है। इस योजना को जल्द ही समाप्त (wind-up) किया जाना है।
कई मामलों में लाभार्थियों को 2018 में ही किस्तों में राशि आवंटित कर दी गई थी, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी काम अधूरा है। इसी वजह से अब अधूरे पड़े मकानों को जल्द पूरा करवाने या राशि वसूलने का दबाव बढ़ गया है।
यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही और धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।PM आवास का पैसा लिया पर घर नहीं बनाया?









