
पुरानी रंजिश में रची गई हत्या की साजिश, कुख्यात गैंगस्टर के भांजे समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में हुई निगरानी बदमाश अवतार मरकाम की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश थी। इस मामले में पुलिस ने चर्चित गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार उर्फ सोना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। CG BREAKING: दुर्ग में निगरानी बदमाश की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
कैसे हुई हत्या?
-
28 मार्च की रात दुर्ग बाईपास रोड स्थित इंदर ढाबा में शराब पार्टी के दौरान हत्या को अंजाम दिया गया।
-
निगरानी बदमाश अवतार मरकाम को चाकू से गोदकर बेरहमी से मार डाला गया।
-
पुलिस जांच में पता चला कि आकाश मजूमदार उर्फ सोना ने अवतार को फोन कर ढाबे पर बुलाया था।
-
वहां पहले से मौजूद दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान और होरीलाल पटेल उर्फ बाती ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
-
कान, गला और सीने पर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। CG BREAKING: दुर्ग में निगरानी बदमाश की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुरानी रंजिश से जुड़ा था मामला
हत्या की जांच में सामने आया कि आरोपियों की अवतार मरकाम से पुरानी दुश्मनी थी।
-
पहले अवतार और मुकेश के बीच मारपीट हो चुकी थी।
-
दीपक ठाकुर का अवतार के भाई से विवाद था, जिसमें अवतार ने दीपक का पैर तोड़ दिया था।
-
होरीलाल की दीपक से दोस्ती थी, इसलिए अवतार ने होली के दिन होरीलाल से मारपीट की थी।
-
इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मिलकर अवतार को पार्टी के बहाने बुलाकर हत्या की साजिश रची। CG BREAKING: दुर्ग में निगरानी बदमाश की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
-
चश्मदीद गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।
-
सबसे पहले पुलिस ने आकाश मजूमदार उर्फ सोना को आदित्य नगर दुर्ग से गिरफ्तार किया।
-
उसकी निशानदेही पर मुकेश चौहान, अमन साहू और होरीलाल पटेल को भी पकड़ा गया।
-
मुख्य आरोपी दीपक ठाकुर अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। CG BREAKING: दुर्ग में निगरानी बदमाश की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
अवतार मरकाम को पहले से मिल रही थी धमकियां!
अवतार की बहन ने दावा किया कि अवतार को पहले से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
-
होली के दौरान अवतार ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।
-
यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती, तो आज अवतार जिंदा होता।
-
इस मामले में एएसपी सुखनंदन राठौर ने जांच का आश्वासन दिया है। CG BREAKING: दुर्ग में निगरानी बदमाश की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
गिरफ्तार आरोपी और उनके आपराधिक रिकॉर्ड
-
आकाश मजूमदार उर्फ सोना (36 वर्ष) – 11 आपराधिक मामले दर्ज, जिनमें मारपीट के 10 और आर्म्स एक्ट का 1 मामला।
-
मुकेश चौहान उर्फ चीरा (22 वर्ष) – 11 आपराधिक मामले, मारपीट के 7, आबकारी एक्ट 1, एनडीपीएस एक्ट 1, और 2 आर्म्स एक्ट।
-
अमन साहू उर्फ मशान (25 वर्ष) – 7 आपराधिक मामले, मारपीट के 4, लूट 1, चोरी 1 और आर्म्स एक्ट 1।
-
होरीलाल पटेल उर्फ बाती (25 वर्ष) – 13 आपराधिक मामले, मारपीट के 12 और 1 जुआ एक्ट।
-
दीपक ठाकुर (27 वर्ष) – फरार, 15 आपराधिक मामले, हत्या का प्रयास 1, मारपीट 10, आर्म्स एक्ट 2, जुआ एक्ट 1 और शासकीय कार्य में बाधा 1। CG BREAKING: दुर्ग में निगरानी बदमाश की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा









