📢 संविधान बचाओ महासभा 8 मई को बिलासपुर में, प्रदेशभर के वरिष्ठ कांग्रेसी होंगे शामिल
🔹 राहुल गांधी के निर्देश पर 8 मई को बिलासपुर में होगा आयोजन
कांग्रेस पार्टी ने देशभर में संविधान की सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में 8 मई 2025 को बिलासपुर में एक राज्य स्तरीय संविधान बचाओ महासभा का आयोजन किया जाएगा।संविधान बचाओ महासभा 8 मई को बिलासपुर में
🔹 रायपुर में हुई बैठक, बिलासपुर को चुना गया आयोजन स्थल
रायपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी विजय जांगिड़ और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने की। बैठक में बिलासपुर को सर्वसम्मति से कार्यक्रम स्थल चुना गया।संविधान बचाओ महासभा 8 मई को बिलासपुर में
बैठक में ये नेता मौजूद रहे:
- कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव
- पूर्व विधायक शैलेश पांडेय
- जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी
- शहर अध्यक्ष विजय पांडेय
- वरिष्ठ नेता सिबली मिराज खान, आत्मजीत मक्कड़, अशोक अग्रवाल आदि।
🔹 पहले दुर्ग में था प्रस्तावित, अब बिलासपुर को दी गई जिम्मेदारी
पहले यह सभा दुर्ग में होने वाली थी, लेकिन पहलगाम आतंकी घटना के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसे बिलासपुर में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। इस बदलाव के संकेत दीपक बैज ने पहले ही पत्रकारों से बातचीत में दिए थे।संविधान बचाओ महासभा 8 मई को बिलासपुर में
🔹 उमेश पटेल बनाए गए संयोजक, स्थल चयन 4 मई को
इस विशाल सभा की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री उमेश पटेल को दी गई है।
4 मई को विजय जांगिड़ और उमेश पटेल बिलासपुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे।
संभावित स्थानों में ये शामिल हैं:
- मुंगेली नाका मैदान
- लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान
- वर्जेश स्कूल मैदान
🔹 सचिन पायलट करेंगे मुख्य संबोधन
इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
यह पहली बार होगा जब प्रदेश प्रभारी का आगमन बिलासपुर में इस तरह के बड़े मंच पर होगा।संविधान बचाओ महासभा 8 मई को बिलासपुर में
🔹 कांग्रेस नेताओं की अपील: अधिक से अधिक लोग पहुंचें सभा में
बिलासपुर के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी और शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता को सभा में आमंत्रित किया जाएगा।
सभा को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।संविधान बचाओ महासभा 8 मई को बिलासपुर में