दो समलैंगिक महिलाओं ने दिया बच्चे को जन्म

NCG NEWS DESK madrid :
दो समलैंगिक महिलाओं ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इन महिलाओं में 30 साल की एस्तेफेनिया और 27 साल की अजहारा हैं। जिस बच्चे का जन्म हुआ है वह लड़का है और उसका नाम डेरेक एलॉय रखा गया है। मामला स्पेन की पाल्मा सिटी का है।
इसके लिए INVOcell का सहारा लिया गया। डिलीवरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डॉक्टरों ने अज़हारा के गर्भाशय अंडे को ट्रांसफर करने से पहले भ्रूण का निरीक्षण और चयन किया गया। अज़हारा ने पूरे नौ महीने तक बच्चे को अपने गर्भ में रखा और बच्चे को जन्म दिया। एक डॉक्टर ने बताया कि इस प्रक्रिया की खासियत यह है कि दोनों भ्रूण को ले जा सकते हैं और जब तक जरूरत हो तब तक इसे एक-दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :-
जल्द ही सात 7 फेरो में बंधने वाली है सारा अली खान? जानें कौन होगा दूल्हा
इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 995 पदों पर भर्तियां..सैलरी होगी जबरदस्त.जल्द करें आवेदन
मौलवी ने किया 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास
सीएम भूपेश बघेल को बृजमोहन अग्रवाल ने भेजा मानहानि का नोटिस,जानें क्या हैं पूरा मामला









