मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 48 जोड़ों ने लिया सात फेरे, हर जोड़े को मिला ₹35,000 का सहयोग

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 48 जोड़ों ने लिया सात फेरे, हर जोड़े को मिला ₹35,000 का सहयोग
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड में एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 48 नवयुवक-युवतियों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ परिणय सूत्र में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 48 जोड़ों ने लिया सात फेरे
? योजना के तहत नवविवाहितों को मिली आर्थिक सहायता
कार्यक्रम के अंत में सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र और ₹35,000 की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। यह राशि कन्या के नाम से सीधे उसके खाते में दी गई है, जिससे नवविवाहित जोड़े आत्मनिर्भर जीवन की शुरुआत कर सकें।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 48 जोड़ों ने लिया सात फेरे
?️ गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ समारोह
समारोह में प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व कोंडागांव विधायक लता उसेंडी सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 48 जोड़ों ने लिया सात फेरे
?️ मंत्री लखन लाल देवांगन का संबोधन
प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने संबोधन में कहा:
“राज्य सरकार की यह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए एक नई आशा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बेटियों के सम्मान और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं।”
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख करते हुए गरीबों को मिले लाभों की जानकारी दी।
? वैदिक विधियों से हुआ विवाह, गायत्री समाज की रही भूमिका
संपूर्ण विवाह कार्यक्रम गायत्री समाज के प्रतिनिधियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कराया गया। इस अवसर पर नवदंपत्तियों के परिजन भी उत्साह के साथ शामिल हुए।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 48 जोड़ों ने लिया सात फेरे
? प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों में शामिल थे:
-
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना
-
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार
-
जिला पंचायत सदस्य रदमा बघेल एवं भगवती नेताम
-
जनपद पंचायत अध्यक्ष जुगबती पोयाम
-
सीईओ जिला पंचायत अविनाश भोई
-
एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित अन्य गणमान्यजन









