देशी शराब में पानी मिलाने का वीडियो वायरल, मैनेजर-सेल्समैन समेत 5 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

देशी शराब में पानी मिलाने का वीडियो वायरल, मैनेजर-सेल्समैन समेत 5 कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
मुख्य बिंदु:
-
एमसीबी जिले के झगराखांड़ स्थित सरकारी शराब दुकान में मिलावट का भंडाफोड़।
-
कर्मचारियों द्वारा देशी शराब की बोतलों में पानी मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।
-
आबकारी विभाग ने की त्वरित कार्रवाई, मैनेजर और सेल्समैन सहित 5 स्टाफ को किया नौकरी से बाहर।
बैकुंठपुर: देशी शराब में पानी मिलाने का वीडियो वायरल, छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले की एक सरकारी शराब दुकान में ग्राहकों के साथ की जा रही धोखाधड़ी का एक वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो में दुकान के कर्मचारी देशी शराब की बोतलों में खुलेआम पानी मिलाते हुए कैद हुए थे, जिसके बाद आबकारी विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए मैनेजर और सेल्समैन समेत पांच कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।
क्या था वायरल वीडियो में?

मामला झगराखांड़ स्थित शासकीय कंपोजिट देशी-विदेशी मदिरा दुकान का है। 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दुकान के कर्मचारी कार्टून से देशी शराब की बोतलें निकालकर उनमें पानी मिलाते हुए साफ नजर आ रहे थे। यह वीडियो दुकान के भीतर ही बनाया गया था और इसके सामने आते ही विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।देशी शराब में पानी मिलाने का वीडियो वायरल
आबकारी विभाग का तत्काल एक्शन
वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी विभाग की टीम 10 जुलाई की रात को ही तत्काल शराब दुकान पर जांच के लिए पहुंची। मौके पर जांच में वीडियो को सही पाया गया और मिलावटखोरी में शामिल कर्मचारियों की पहचान की गई।देशी शराब में पानी मिलाने का वीडियो वायरल
मनेंद्रगढ़ की सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैंकरा ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद 5 प्लेसमेंट कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई।देशी शराब में पानी मिलाने का वीडियो वायरल
इन कर्मचारियों की हुई छुट्टी
आबकारी विभाग ने जिन पांच कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, उनमें दुकान का मैनेजर अमित, सेल्समैन अभिषेक, मुख्य विक्रेता अरुण के अलावा एक अन्य कर्मचारी मुन्ना और सुरक्षा गार्ड मनोज शामिल हैं। इस त्वरित कार्रवाई से विभाग ने मिलावटखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश देने की कोशिश की है।देशी शराब में पानी मिलाने का वीडियो वायरल









