
रायगढ़ में धोखाधड़ी का अनोखा मामला: पड़ोसी के ट्रेलर नंबर पर चला रहा था अपनी गाड़ी, ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का खुलासा
WhatsApp Group Join NowFacebook Page Follow NowYouTube Channel Subscribe NowTelegram Group Follow NowInstagram Follow NowDailyhunt Join NowGoogle News Follow Us!
शातिर युवक का कारनामा जान पुलिस भी हैरान, एक शिकायत ने खोली पूरी पोल
रायगढ़: रायगढ़ में धोखाधड़ी का अनोखा मामला: पड़ोसी के ट्रेलर नंबर पर चला रहा था अपनी गाड़ी, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धोखाधड़ी का एक ऐसा हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। यहां एक शख्स अपने पड़ोसी के ट्रेलर के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर अपना पुराना ट्रेलर चला रहा था। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब असली ट्रेलर मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला कोतरारोड़ थाना क्षेत्र का है। खरसिया के मदनपुर निवासी नंदन झा ने 24 जुलाई को पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका एक ट्रेलर है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 13 D 5772 है, जिसे वे खुद चलाते हैं। लेकिन, उनके पड़ोस में रहने वाला अनूप तिवारी नाम का व्यक्ति इसी नंबर प्लेट को अपने ट्रेलर पर लगाकर अवैध रूप से चला रहा है।रायगढ़ में धोखाधड़ी का अनोखा मामला: पड़ोसी के ट्रेलर नंबर पर चला रहा था अपनी गाड़ी
क्यों डरा हुआ था असली मालिक?
नंदन झा ने अपनी शिकायत में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अनूप तिवारी के ट्रेलर से कोई दुर्घटना हो जाती है या उसका इस्तेमाल किसी अपराध में किया जाता है, तो रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कानूनी कार्रवाई उन पर होगी। एक बेगुनाह होते हुए भी वे किसी बड़े मामले में फंस सकते थे।रायगढ़ में धोखाधड़ी का अनोखा मामला: पड़ोसी के ट्रेलर नंबर पर चला रहा था अपनी गाड़ी
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कोतरारोड़ थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने तुरंत संज्ञान लिया। पुलिस ने आरोपी अनूप कुमार तिवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।रायगढ़ में धोखाधड़ी का अनोखा मामला: पड़ोसी के ट्रेलर नंबर पर चला रहा था अपनी गाड़ी
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस ने जब अनूप तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने जानबूझकर अपने पुराने ट्रेलर पर पड़ोसी नंदन झा के नए ट्रेलर का नंबर लगाया था ताकि वह बिना किसी रोक-टोक के उसे चला सके। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फर्जी नंबर प्लेट लगे ट्रेलर को जब्त कर लिया है और इसकी सूचना क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को भी दे दी है।रायगढ़ में धोखाधड़ी का अनोखा मामला: पड़ोसी के ट्रेलर नंबर पर चला रहा था अपनी गाड़ी
शुक्रवार को आरोपी अनूप कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।रायगढ़ में धोखाधड़ी का अनोखा मामला: पड़ोसी के ट्रेलर नंबर पर चला रहा था अपनी गाड़ी









