⚖️ सड़क पर मारपीट बना जानलेवा हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत

⚖️ सड़क पर मारपीट बना जानलेवा हमला, इलाज के दौरान युवक की मौत
छत्तीसगढ़ के बलौदा थाना क्षेत्र में एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बीच सड़क हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
? घरेलू विवाद बना झगड़े की जड़
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब शिवशंकर सारथी अपने घर के सामने पारिवारिक विवाद के चलते गाली-गलौच कर रहा था। इस दौरान राहगीरों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
? चरित्र शंका को लेकर हुआ बड़ा विवाद
इसी बीच गोपाल सारथी मौके पर पहुंचा। शिवशंकर ने गोपाल पर अपनी पत्नी के साथ चरित्र पर शक जताते हुए गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। यह देख गोपाल ने गुस्से में आकर:
-
हाथ-पैर से हमला किया
-
शिवशंकर का सिर दीवार से टकराया
-
फिर लगातार सिर में लात मारता रहा, जिससे गंभीर आंतरिक चोटें आईं
घटना के बाद शिवशंकर बेहोश हो गया।
? अस्पताल में भर्ती, लेकिन नहीं बची जान
परिजनों ने तत्काल शिवशंकर को सीएचसी बलौदा में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर बिलासपुर के रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया गया।
जहां 16 अप्रैल 2025 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
? पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर की कार्रवाई
मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने:
-
मर्ग डायरी दर्ज कर जांच शुरू की
-
जांच में पुष्टि होने पर धारा 103(1) के तहत मामला कायम किया
-
घटना स्थल का निरीक्षण और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई
-
चश्मदीद गवाहों के बयान भी लिए गए
?♂️ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
थाना बलौदा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए:
-
आरोपी गोपाल सारथी के घर दबिश दी
-
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष तंबोली समेत पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
✅ पुलिस की टीम में शामिल अधिकारी
-
प्रआर. गजाधर पाटनवार
-
अनिल सिंह
-
आर. हेमंत साहू
-
श्याम राठौर
-
प्रहलाद निर्मलकर
-
लखेश विश्वकर्मा
-
थाना बलौदा स्टाफ









