’25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू’, बुलडोजर एक्शन पर गरजे केजरीवाल, BJP को दी सीधी चेतावनी

’25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू’, बुलडोजर एक्शन पर गरजे केजरीवाल, BJP को दी सीधी चेतावनी
Delhi Politics: दिल्ली में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच टकराव चरम पर पहुंच गया है। जंतर-मंतर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर काम करने के बजाय सिर्फ बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया।25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू
“25 साल दीं गालियां, अब कर रहे हैं लूट”
कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये लोग (BJP) 25 सालों तक हमें सिर्फ गालियां देते रहे और आज भी गालियां ही दे रहे हैं। जनता ने इन्हें काम करने के लिए वोट दिया था, न कि FIR-FIR खेलने के लिए।”25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू
केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर हुई कार्रवाइयों का जिक्र करते हुए कहा, “इन्हें सरकार चलानी ही नहीं आती, इनकी नीयत ही नहीं है। दिल्ली में अब इनकी लूट चालू हो गई है।” उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर बीजेपी का यही रवैया रहा तो अगले 5 साल बाद दिल्ली की सत्ता में उनकी वापसी नहीं होगी।25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू
पूर्वांचलियों के सहारे BJP पर निशाना
केजरीवाल ने इस प्रदर्शन का इस्तेमाल दिल्ली में बसे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों (पूर्वांचलियों) को साधने के लिए किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का असली प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियों को तोड़ना है।25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू
उन्होंने कहा, “बीजेपी की गंदी नजर आपके घरों पर है। दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा लोग झुग्गियों में रहते हैं। मैं बीजेपी को चेतावनी देता हूं, सुधर जाओ और झुग्गियां तोड़ना बंद करो।”25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू
“सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा”
केजरीवाल ने अपना सबसे बड़ा दांव चलते हुए कहा, “तुम यूपी और बिहार के बेटे-बेटियों के घर तोड़ोगे, तो याद रखना कि वे प्रधानमंत्री को भी उनके आवास से बाहर निकालने की ताकत रखते हैं। तुम चाहते हो कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली छोड़कर चले जाएं, लेकिन वे यहीं रहेंगे और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। अगर यह बंद नहीं हुआ तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा।”25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू
इस प्रदर्शन के जरिए केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह बुलडोजर की कार्रवाई को एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाएंगे और इसे पूर्वांचलियों के सम्मान से जोड़कर बीजेपी को घेरने की पूरी तैयारी में हैं।25 साल गालियां दीं, अब लूट चालू









