गरियाबंद में सरकारी धान की हेराफेरी, छापेमारी में 345 बोरा धान और डीजल की हुई बरामदगी

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सरकारी धान के परिवहन में भारी हेराफेरी का मामला सामने आया है। खाद्य निरीक्षक की छापेमारी में 345 बोरा धान और 165 लीटर डीजल जप्त किया गया। यह धान सरकारी खरीद के बाद संग्रहण केंद्र भेजे जाने वाले ट्रकों से चोरी हो रहा था, जिसे अब जांच के दायरे में लिया गया है। गरियाबंद में सरकारी धान की हेराफेरी, छापेमारी में 345 बोरा धान और डीजल की हुई बरामदगी
कोयबा में ढाबे पर हेराफेरी की हो रही थी साजिश
खरीदी केंद्र से संग्रहण केंद्र के लिए भेजे गए धान के ट्रकों को कोयबा स्थित एक ढाबे पर रुकवाकर हेराफेरी की जाती थी। ट्रक ड्राइवर और ढाबा संचालक मिलकर सरकारी धान और ट्रक का डीजल चोरी कर बेच रहे थे। खाद्य निरीक्षक की जानकारी पर सहायक खाद्य अधिकारी कुसुम लता ने इस ढाबे में छापेमारी की। गरियाबंद में सरकारी धान की हेराफेरी, छापेमारी में 345 बोरा धान और डीजल की हुई बरामदगी
छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर ने भागकर किया फरार
जब खाद्य निरीक्षक की टीम ढाबे में पहुंची, तो मौके पर मौजूद ट्रक चालक ने अफसरों को देखकर गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। टीम ने ढाबे में तलाशी ली और वहां से 15 बोरा धान और 165 लीटर डीजल बरामद किया। ढाबा संचालक से इन सामानों का कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे जप्त कर लिया गया। गरियाबंद में सरकारी धान की हेराफेरी, छापेमारी में 345 बोरा धान और डीजल की हुई बरामदगी
अधिकारियों की लापरवाही से हेराफेरी की जा रही थी
जांच में यह बात सामने आई कि ट्रांसपोर्टर्स और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से धान के परिवहन में कमी की भरपाई खरीदी केंद्रों से कराई जा रही थी। यह हेराफेरी नेशनल हाइवे के पास स्थित ढाबे में की जा रही थी। गरियाबंद में सरकारी धान की हेराफेरी, छापेमारी में 345 बोरा धान और डीजल की हुई बरामदगी
अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई
सहायक खाद्य अधिकारी ने जप्त किए गए समान का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन आला अफसरों को भेज दिया है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। गरियाबंद में सरकारी धान की हेराफेरी, छापेमारी में 345 बोरा धान और डीजल की हुई बरामदगी
 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				









